भोपाल: राजधानी में विंटर स्टाइलिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें फैशन डिजाइनर नंदिता नायर ने मिस एंड मिसेस सेंट्रल इंडिया की टॉप 5 मॉडल्स को विंटर स्टाइलिंग से तैयार किया। प्रोग्राम का आयोजन ग्लैम एग्जिबिशन ग्लोबल इंडिया द्वारा आयोजित किया गया।
नंदिता नायर ने कहा- वेलवेट एक प्रकार से विंटर का राजा है। ऐसे में मेरे द्वारा डिजाइनड ड्रेसेस ज्यादातर वेलवेट से ही डिजाइनड की गई है। इसके साथ ही किसी भी अटायर का कम्पलीट लुक एसेसरीज के साथ पूरा होता है। ऐसे में मैंने मिक्स एंड मैच एसेसरीज पर भी ध्यान दिया।
थ्री लेयरड बेस्ड ड्रेस
वर्कशॉप में नंदिता नायर ने कहा कि मैंने इसमें लेयरिंग तकनीक पर आधारित अपना ड्रेसिंग स्टाइल चुना है, जो थ्री लेयर पर आधारित है, जिसमें ट्रांसपेरेंट इनर के साथ मिडिल लेयर वूलन ब्लाउज विंटर को दूर करने के लिए है। इसके साथ ही मैंने घीचा सिल्क साड़ी और बूट्स केरी किया हैं।
टसर सिल्क साड़ी के साथ वेलवेट ब्लाउज
वहीं, मॉडल स्वाति ने टसर सिल्क साड़ी के साथ वेलवेट ब्लाउज को मिक्स एंड मैच करके पहना है और उसके साथ ही मैचिंग क्लच और मैचिंग ज्वैलरी ने उनके अटायर में चार चांद लगा दिए।
स्टनिंग अनारकली विथ वुडन बॉर्डर मेचिंग क्लच
वही ब्लैक ड्रेस में आयुषी ने स्टनिंग अनारकली से सबका दिल जीत। वेलवेट के इस अनारकली के साथ उन्होंने वेलवेट शॉल और सिल्वर गोल्ड डैंगलिंग इयररिंग केरी किए हैं, साथ ही वुडन बॉर्डर लाइट वेट क्लच ने इनके ड्रेसिंग सेंस में नया लुक दिया।
सिंगल पीस पर्पल ड्रेस के साथ सीक्वेंस जैकेट
वहीं, ईशा ने सीक्वेंस जैकेट के साथ सिंगल पीस पर्पल ड्रेस पहनी है, जिसके साथ मिक्स एंड मैच करता हुआ क्लच भी खास है।