Maharashtra: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक बार से फिर से सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया है। एकनाथ शिंदे ने कहा कि कल 2 दिसंबर की बैठक में सीएम पद का नाम फाइल हो जाएगा। सोमवार को मुंबई में महायुति की बैठक है। शिंदे ने कहा कि मैंने पूरी तरह से बीजेपी को समर्थन दिया है और सीएम पद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो भी निर्णय लेंगे वह मुझे मंजूर होगा।
एकनाथ शिंदे ने 3 दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी। इसके बाद उनकी तबीयत खरान होने के बाद वह अपने गांव सतारा चले गए थे।
शिंदे ने सतारा में पत्रकारों से की बात
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "अभी मेरी तबीयत अच्छी है। मैं यहां पर आराम करने आया था। चुनाव में बहुत भाग दौड़ हो गई थी। मैंने एक में दिन 8-10 सभाएं की थी। मैंने 2-2.5 साल के कार्यकाल में कोई छुट्टी नहीं ली थी। सरकार जनता के आवाज वाली सरकार है। मेरा समर्थन सरकार के साथ है... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो कहेंगे उसे मेरा पूरा समर्थन है। हमारे तीनों दलों में समन्वय है।"
यह भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र में BJP का CM होगा, शिवसेना और NCP को मिलेंगे डिप्टी सीएम के पद, अजित पवार का बड़ा बयान