Maharashtra Assembly Elections 2024 Updates: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धुआंधार प्रचार शुरू कर दिया है। शनिवार को पीएम मोदी ने लगातार दूसरे दिन अकोला में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ''9 नवंबर की ये तारीख बहुत ऐतिहासिक है। 2019 में आज ही के दिन देश की सर्वोच्च अदालत ने राम मंदिर पर अपना फैसला सुनाया था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हर धर्म के लोगों ने काफी संवेदनशीलता दिखाई। राष्ट्र प्रथम की यह भावना भारत की बहुत बड़ी ताकत है।” PM मोदी ने अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर को हिंसा में धकेलना चाहती है।
'हर जाति-धर्म के लोगों को मिल रहा आयुष्मान का लाभ'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चुनाव से पहले हमारी सरकार ने 70 साल के ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड योजना लागू कर दी है। सबका साथ सबका विकास की भावना के हर जाति और धर्म के लोगों को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा। आपके बुजुर्गों के इलाज की चिंता अब मेरी है। उन्होंने कहा कि केंद्र में एनडीए सरकार तेज गति से चल रहा है। उतनी ही तेज रफ्तार वाली महायुति सरकार हमें महाराष्ट्र में चाहिए। इसीलिए मैं आपसे समर्थन मांगने आया हूं। पूरे राज्य में गूंज रहा है कि महायुति आहे प्रगति आहे। हमने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लाडली योजना शुरू की। युवाओं के लिए रोजगार के प्रयास जारी हैं। गरीबों को अब तक 4 करोड़ आवास बनाकर दिए गए।
SC समुदाय से मोदी की अपील, कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुसूचित जाति (SC) समुदाय से एकजुट रहने का आह्वान किया और चेताया कि कांग्रेस उनके बीच मतभेद और विभाजन का फायदा उठाना चाहती है। अगर आप एकजुट नहीं रहे और अपनी जातियों में विभाजित हो गए, तो कांग्रेस इसका फायदा उठाएगी और SC समुदाय के अधिकार छीन लेगी। कांग्रेस SC समुदाय को कमजोर करके अपनी सरकार बनाएगी।
PM मोदी ने अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर अनुच्छेद 370 को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी इसे जम्मू-कश्मीर में दोबारा लागू करने की कोशिश कर रही है, जिससे राज्य को हिंसा की ओर धकेला जाएगा। "कांग्रेस जम्मू-कश्मीर को हिंसा में धकेलना चाहती है। अनुच्छेद 370 कभी बहाल नहीं होगा। ये कौन लोग हैं जो इसे बहाल करना चाहते हैं? सभी भारत विरोधी ताकतें अनुच्छेद 370 का समर्थन करती हैं।"
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग, प्रचार अभियान तेज
- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब महज 2 हफ्ते से भी कम वक्त बचा है और चुनावी प्रचार में तेजी आ गई है। दोनों प्रमुख राजनीतिक गठबंधनों के शीर्ष नेता एक ही दिन में कई रैलियां कर रहे हैं, ताकि वोटरों को लुभा सकें। इस बीच, मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने चुनावी प्रचार के दौरान महिलाओं के खिलाफ किए गए आपत्तिजनक बयानों की कड़ी निंदा की और ऐसे बयान देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
- भारतीय जनता पार्टी (BJP) महायुति गठबंधन का हिस्सा है, जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना धड़ा और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शामिल हैं। इनसे मुकाबला करने के लिए महा विकास आघाडी (MVA) गठबंधन मैदान में है, जिसमें उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT), शरद पवार की NCP और कांग्रेस पार्टी शामिल हैं। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।