Logo
Vinod Tawde: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के ठीक पहले बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा। बहुजन विकास आघाडी ने मामले की जांच की मांग की।  तावड़े ने आरोपों को खारिज किया।

Vinod Tawde: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सियासत तेज हो गई है। मंगलवार(19 नवंबर) को मुंबई के वसई और विरार इलाके में जमकर हंगामा हुआ। बहुजन विकास आघाडी (BVA) ने बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का गंभीर आरोप लगाया। आरोप है कि तावड़े ने होटल में लोगों को पैसे दिए। इस घटना ने चुनावी माहौल गर्म कर दिया है। हालांकि, विनोद तावड़े ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि यह एक साजिश है और पैसों का उनसे कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि, इलेक्शन कमीशन ने विनोद तावड़े के खिलाफ FIR दर्ज की है।

क्या है पूरा मामला, कैसे शुरु हुआ विवाद
विनोद तावड़े, मंगलवार के दोपहर मुंबई के नालासोपाड़ा स्थित एक पांच सितारा होटल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे।बहुजन विकास अघाड़ी के अध्यक्ष और वसई के विधायक हितेंद्र ठाकुर वहां अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए। इस दौरान हितेंद्र ठाकुर के बेटे और नालासोपारा के विधायक क्षितिज ठाकुर भी मौजूद थे। बीवीए के कुछ कार्यकर्ताओं के हाथों में मोबाइल ले रखा था। बैठक में पहुंचते ही बीवीए कार्यकर्ताओं ने एक बैग से कुछ पैसे निकाले और लहराने लगे। बीवीए के कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे। इसके बाद आरोप लगाया कि विनोद तावड़े महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।

इलेक्शन कमीशन ने रोकी प्रेस कॉन्फ्रेंस 
विवाद के बाद हितेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाया कि विनोद तावड़े होटल में पैसे बांटने आए थे। तावड़े अपने साथ करीब 5 करोड़ रुपए लेकर पहुंचे थे। इसके साथ ही तावड़े के बैग से एक डायरी भी मिली है। इस डायरी में किसको कितने पैसे दिए जाने थे, इसका पूरा ब्यौरा लिखा था। हितेंद्र ठाकुर और क्षितिज ठाकुर ने तावड़े पर आरोप लगाने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। हालांकि, चुनाव आयोग के अधिकारियों ने यह प्रेस कॉन्फ्रेस रुकवा दी। इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों के मुताबिक, हितेंद्र और क्षितिज दोनों विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार हैं, ऐसे में यह दोनों कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर सकते। 

बहुजन विकास आघाडी ने की जांच की मांग  
बहुजन विकास आघाडी ने चुनाव आयोग से विनोद तावड़े की गाड़ी और होटल की जांच कराने की मांग की है। BVA नेताओं का कहना है कि अगर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, तो चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो जाएंगे। विपक्ष ने आरोप लगाया कि यह घटना वोटिंग से पहले मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश है। बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान होना है। 

प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी पर बोला हमला  
शिवसेना यूबीटी की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि बीजेपी धन बल के दम पर चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है। चतुर्वेदी ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, 'चुनाव आयोग को इस मामले में तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। हमारे नेताओं के बैग तो दिन-रात चेक होते हैं, लेकिन बीजेपी नेताओं पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती?'

विनोद तावड़े ने किया विपक्ष के आरोपों का खंडन  
विनोद तावड़े ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि मेरे पास कोई पैसे नहीं थे। यह सब झूठ फैलाया जा रहा है। तावड़े ने यह भी कहा कि महायुति सरकार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। कुछ दिन पहले, तावड़े ने मुख्यमंत्री पद को लेकर भी बयान दिया था, जिससे विपक्ष ने उन्हें निशाने पर लिया था। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष ने एक बार फिर से विनोद तावड़े को घेरने की कोशिश की है।

ये भी पढेंबरामदगी: चुनाव से पहले 1 हजार करोड़ रुपये की जब्ती, महाराष्ट्र और झारखंड में 2019 की तुलना में 7 गुना अधिक पैसे बरामद 

होटल में जांच से जुड़े गंभीर आरोप  
बहुजन विकास आघाडी के नेताओं ने आरोप लगाया कि होटल में विनोद तावड़े के पास पांच करोड़ रुपए का लेन-देन होने से जुड़ी डायरियां मिलीं। बहुजन विकास अघाड़ी के नेताओं ने इस घटना की गहराई से जांच कराने की मांग की है। होटल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। बीजेपी और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।  

ये भी पढें: Maharashtra elections: NCP (शरद गुट) के नेता अनिल देशमुख की कार पर पथराव, सिर फूटा, गाड़ी का शीशा टूटा

चुनाव आयोग पर उठ रहे सवाल  
इस पूरे विवाद ने चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बहुजन विकास आघाडी का कहना है कि आयोग निष्पक्षता के साथ काम नहीं कर रहा है। वहीं, शिवसेना यूबीटी ने भी आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। अब देखना होगा कि वोटिंग से पहले यह मामला क्या मोड़ लेता है।  

5379487