Maharashtra: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी खींचतान के बीच देवेंद्र फड़णवीस ने मंगलवार शाम मुंबई में शिवसेना प्रमुख और कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। महाराष्ट्र में सरकार गठन पर गतिरोध के बाद फडणवीस और शिंदे के बीच यह पहली मुलाकात है। सूत्रों का कहना है कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बनने के लिए तैयार हो गए हैं। वहीं देवेंद्र फडणवीस राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे।
महाराष्ट्र में महायुति की नई सरकार का नेतृत्व कौन करेगा यह बात अगले 24 घंटों में साफ हो जाएगी। बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी को पर्यवेक्षक बनाकर महाराष्ट्र भेजा है। कल 4 दिसंबर को दोनों कल नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें विधायक दल के नेता चुना जाएगा। उम्मीद लगाई जैा रही है कि कल दोपहर तक नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो जाएगा। बता दें कि 5 दिसंबर को नई सरकार का मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस होंगे नए CM, एकनाथ शिंदे के बेटे बन सकते हैं डिप्टी सीएम! जानें सियासी अपडेट
अबकी बाद 2 डिप्टी सीएम लेंगे शपथ
सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र में अबकी बार देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री होंगे तो दो डिप्टी सीएम भी बनेंगे। शिंदे 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में फडणवीस और राकांपा नेता अजित पवार के साथ शपथ लेंगे। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मिले आश्वासन के बाद शिंदे ने डिप्टी सीएम बनने पर सहमति जता दी है। वहीं अजीत पवार भी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।
संभावित कैबिनेट की कैसी होगी तस्वीर?
महायुति सरकार में भाजपा को गृह और राजस्व जैसे प्रमुख विभागों सहित 21-22 मंत्रालय मिल सकते हैं। बीजेपी स्पीकर और विधान परिषद सभापति का पद भी अपने पास बरकरार रख सकती है। वहीं एनसीपी को वित्त मंत्रालय और विधानसभा में डिप्टी स्पीकर समेत 9-10 मंत्रालय मिल सकते हैं। अब बात शिवसेना की करें तो उसे 16 मंत्रालयों का अनुरोध किया था, लेकिन शहरी विकास समेत 12 मंत्रालयों पर समझौता होने की उम्मीद है। पार्टी विधान परिषद के सभापति पद के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही है, जबकि उपसभापति पद पर पहले से ही उसका कब्जा है
शपथ ग्रहण में शामिल होंगे पीएम मोदी
पांच दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ग़हमंत्री अमित शाह समेत देश के कई बड़े दिग्गज नेता शामिल होंगे। समारोह की तैयारियां पहले शुरू हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: Maharashtra: रिपोर्ट में दावा- एकनाथ शिंदे महायुति की [1+2] सरकार के लिए राजी, गुरुवार को शपथ ग्रहण!