Mumbai Hit-And-Run Case: मुंबई के वर्ली इलाके में हुए हिट एंड रन मामले में आरोपी मिहिर शाह को मंगलवार दोपहर को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिहिर की गिरफ्तारी घटना के करीब 60 घंटे बाद हुई। मिहिर, शिवसेना नेता राजेश शाह का बेटा है।
मेरी मां को न्याय मिलना चाहिए
पीड़िता कावेरी नखवा की बेटी अमृता नखवा ने कहा कि मेरी मां को न्याय मिलना चाहिए। मैं चाहती हूं कि उन्हें (मिहिर शाह) को मौत की सजा मिले। मेरी मां बहुत दर्द में थी, मैंने अस्पताल में अपनी आँखों से देखा है।
रविवार सुबह दंपत्ति को मारी थी टक्कर
बता दें कि रविवार सुबह मुंबई के वर्ली इलाके में एक तेज रफ्तार BMW कार ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला कार के साथ काफी दूरी तक घिसटती चली गई। वहीं, मृतका का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। वह रविवार सुबह 5.30 बजे हुई दुर्घटना के बाद से फरार था।
पिता ने बेटे को भगाने में सक्रिय भूमिका निभाई
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मिहिर को मुंबई के पास से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि मिहिर के पिता राजेश शाह ने अपने बेटे को भगाने में सक्रिय भूमिका निभाई और वारदात में शामिल वाहन को वहां से हटाने की भी साजिश रची। पुलिस ने मिहिर को पकड़ने के लिए 11 टीम गठित करने के साथ अपराध शाखा को भी जांच में शामिल किया था। उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) भी जारी किया गया था।
'पिता ने बेटे को भागने को कहा'
इस बीच मुंबई पुलिस ने सोमवार को कहा कि फरार मुख्य आरोपी के पिता राजेश शाह ने दुर्घटना के बाद उसे मौके से भागने को कहा था। यही नहीं, राजेश ने अपने ड्राइवर राजऋषि बिदावत को घटना की जिम्मेदारी लेने को कहा, जो हादसे के समय कार में था। पुलिस ने अदालत में सीसीटीवी फुटेज भी पेश किए जिनमें कार से कावेरी नखवा को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटते हुए देखा गया। इन तस्वीरों में मिहिर शाह और सह-आरोपी राजऋषि बिदावत को बोनट से महिला को खींचकर हटाते, उसे सड़क पर रखते और गाड़ी को उलटी दिशा में चलाते समय उसे कुचलते हुए देखा जा सकता है। यह भी दावा किया गया कि घटना के बाद राजेश शाह उस जगह पर भी गया, जहां घटना हुई थी।
पुलिस को इस बात का संदेह
पुलिस को संदेह है कि हादसे के समय मिहिर शराब के नशे में था, क्योंकि घटना से कुछ घंटे पहले उसे जुहू इलाके में एक बार में देखा गया था। पुलिस को बार का 18,000 रुपये का बिल भी मिला है और इसकी जांच की जा रही है। बार के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।