Logo
Maharashtra Chunav: NCP-SCP ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सात उम्मीदवारों की नई सूची जारी की है। इसमें महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के बेटे सलील देशमुख(Salil Deshmukh) का नाम कटोल सीट से शामिल है।

Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच NCP-SCP ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। इस बार सात नए नामों की घोषणा की गई है, जिसमें सबसे प्रमुख नाम सलील देशमुख (Salil Deshmukh) का है। सलील देशमुख, महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के बेटे हैं और उन्हें कटोल विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

NCP-SCP Candidates List
NCP-SCP Candidates List

देखें शरद गुट की पूरी लिस्ट

विधानसभा प्रत्याशी का नाम
माण प्रभाकर घार्गे
काटोल सलील अनिल देशमुख
खानापुर वैभव सदाशिव पाटिल
वाई अरुणादेवी पिसाल
दौंड रमेश थोराट
सिंदखेड़ा संदीप बेडसे
पुसद शरद मैंद

अब तक 82 नामों का ऐलान
एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने सात सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे, जिनमें से एक सीट पर प्रत्याशी को बदला गया है। इसके साथ ही शरद गुट अब तक 82 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुका है। शरद गुट ने पहली लिस्ट में 45, दूसरी लिस्ट में 22 और तीसरी में 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था।

265 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
महा विकास अघाड़ी 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 265 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। इसमें कांग्रेस के 99, शिवसेना यूबीटी के 84 और एनसीपी शरद गुट के 82 उम्मीदवार शामिल हैं। अभी एमवीए को 23 और सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करना है।

महायुति ने अब तक 260 सीटों में किया ऐलान
वहीं, महायुति ने अब तक 260 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। इसमें बीजेपी के 146, शिवसेना (शिंदे गुट) के 65 और एनसीपी (अजित गुट) के 49 उम्मीदवार शामिल हैं। महायुति को अभी 28 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करना बाकी है। 

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख कल यानी 29 अक्टूबर (मंगलवार) है। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों के लिए मतदान होना है और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

5379487