saif ali khan news: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में नया खुलासा हुआ है। मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज एफआइआर के मुताबिक, आरोपी ने एक करोड़ रुपए की डिमांड की थी। इस बात की शिकायत सैफ अली खान के स्टाफ ने दर्ज कराई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। फिलहाल, उसकी ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया। 

एफआईआर के मुताबिक, आरोपी ने मेड के साथ हाथापाई भी की थी। उसके दोनों हाथों पर चोट के निशान हैं। इस दौरान स्टाफ के लोगों ने आरोपी से पूछा कि वह किस लिए यहां आया है और उसे क्या चाहिए तो आरोपी ने रुपए की डिमांड रखी। आरोपी ने इस दौरान 1 करोड़ रुपए मांगे थे। 

यह भी पढ़ें: सैफ अली पर हमला करने वाले की पहली तस्वीर आई सामने, CCTV में सीढ़ियों से भागता दिखा आरोपी

FIR की 6 बड़ी बातें

  • अभिनेता सैफ अली खान के स्टाफ में 4 साल से कार्यरत एलियामा फिलिप ने पुलिस को बताया कि वह स्टाफ नर्स के रूप में उनके यहां काम करती हूं। सैफ का परिवार 11वीं और 12वीं मंजिल में रहता है।
  • 11वीं मंजिल में 3 कमरे हैं। एक कमरे में सैफ और करीना मैडम और दूसरे में तैमूर रहते हैं। तैमूर की देखभाल के लिए गीता नर्स और मैं जहांगीर की देखभाल करती हूं। 
  • एलियामा फिलिप के मुताबिक, रात 2 बजे अचानक आवाज आई तो मेरी नींद खुल गई। बाहर जाकर देखा तो बाथरूम का दरवाज़ा खुला था। लाइट भी ऑन थी। मुझे लगा करीना मैडम जय बाबा से मिलने आई होंगी. इसलिए दोबारा जाकर सो गई। लेकिन फिर आवाज आई तो मुझे लगा कुछ न कुछ तो गड़बड़ है। इसलिए मैं उठकर बैठ गई।  

  • एलियामा फिलिप ने बताया कि आरोपी बाथरूम से निकला और मेरी तरफ दौड़कर आया और चुप रहने का इशारा करने लगा। बोला-कोई आवाज नहीं, कोई बाहर भी नहीं जाएगा। मैं जेह को उठाने गई, तो वह मेरी तरफ दौड़कर आया। मैं डर गई, क्योंकि उसके हाथ में हेक्सा ब्लेड था। मेरे हाथ में चोट लगी है।  

  • एलियामा फिलिप ने बताया कि आरोपी ने मुझे पर भी हमला किया था। मैंने हेक्सा ब्लेड पकड़ने का प्रयास किया तो बाएं हाथ में ब्लेड लग गई। उस दौरान मैंने आरोपी से पूछा कि तुम्हें क्या चाहिए तो उसने कहा पैसा  चाहिए। मैंने कितना पूछा तो उसने अंग्रेजी में एक करोड़ बताए। 

  • शोर-शराबा सुनकर सैफ अली खान और करीना मैडम कमरे से बाहर निकले और दौड़कर हमारी तरफ आए, लेकिन आरोपी ने सैफ अली खान पर हमला कर दिया। उन्हें चोट लगने के बाद सब लोग घबरा गए। तुरंत अस्पातल पहुंचाया गया।