SRK Death Threat: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में जिस वकील फैजान खान से मुंबई पुलिस ने पूछताछ कि उनका शाहरुख खान से 30 साल पुराना टशन चल रहा है। इस बात का खुलासा पुलिस की पूछताछ में हुआ है। हालांकि वकील फैजान खान ने अपने बचाव में पुलिस को बताया कि उनका मोबाइल 2 नवंबर को गुम गया था, जिसकी मैंने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।

उन्होंने कहा कि मैं नंबर नहीं बंद करवा सका इसके चलते किसी ने शाहरुख खान को उस नंबर से जान से मारने की धमकी दी होगी, लेकिन मैं बेगुनाह हूं। मैंने कोई ऐसा काम नहीं किया। फैजान खान ने कहा कि यह उनको फंसाने की कोशिश भी हो सकती है। 

फैजान खान ने 30 साल पुराने मामले का किया जिक्र
फैजान खान ने शाहरुख खान के खिलाफ एक शिकायत का भी खुलासा किया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि एक्टर ने धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने का काम किया था। फैजान ने कहा कि उन्होंने बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक शिकायत 1994 की फिल्म 'अंजाम' के एक सीन का हवाला देकर दर्ज कराई थी। जिसमें शाहरुख खान का किरदार अपने नौकर को अपनी गाड़ी में एक हिरण के शव के बारे में बताता हुआ दिखाई देता है। फैजान खान का आरोप है कि शाहरुख खान के संबंध किसी संदिग्ध से हो सकते हैं। हालांकि इस दावे को साबित करने के लिए कोई खास सबूत पेश नहीं किया गया।

फैजान खान ने दर्ज कराई थी शिकायत
1994 में आई 'अंजाम' फिल्म के डायलॉग पर अपनी आपत्ति के बारे में फैजान खान ने कहा, 'बिश्नोई समुदाय से मेरे बहुत सारे दोस्त हैं। उनके 29 सिद्धांत हैं, जिनमें से एक हिरण की हत्या पर रोक लगाता है। जैसे, अगर कोई मुस्लिम आदमी ऐसा करता है तो इससे दो समुदायों के बीच टकराव बढ़ सकता है। इसलिए मैंने शिकायत दर्ज की थी और फिल्म पर प्रतिबंध लगाने और एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी।'

कॉल करने वाले का नाम 'हिंदुस्तानी'?
फैजान खान ने आगे दावा किया कि शिकायत दर्ज कराने के कुछ ही दिन बाद उनका फोन चोरी हो गया था। इस बीच, मुंबई पुलिस बॉलीवुड सुपरस्टार को जान से मारने की धमकी की जांच कर रही है। पुलिस सूत्र बताते हैं कि धमकी भरे कॉल के दौरान, कॉल करने वाले ने केवल 'हिंदुस्तानी' के रूप में अपनी पहचान बताई है।

यह भी पढ़ें: SRK Threat: शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला फैजान नहीं तो कौन‍? मुंबई पुलिस की बढ़ी मुसीबतें