Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना के जवाहर कैंप में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व सरकार पर हमला बोला, साथ ही नशा तस्करों के खिलाफ मोर्चे को लेकर कहा कि पहले की सरकारों ने पंजाब में नशे की शुरुआत की थी, जिसके कारण आज पूरा पंजाब बर्बाद है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान पहले ऐसे सीएम हैं, जो दिल्ली की जनता को माइक देकर सवाल पूछने के लिए कहते हैं क्योंकि पंजाब में ईमानदार सरकार है।
'20 दिनों से चमत्कार हो रहा है' अरविंद केजरीवाल
उन्होंने कहा कि 'पंजाब में मुझसे कई लोग कह रहे हैं कि पिछले 20 दिनों से चमत्कार हो रहा है। भ्रष्टाचार से लेकर नशे के खिलाफ लड़ने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं। मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं कि ये तो अभी ट्रेलर है, अभी ते पूरी पिक्चर बाकी है। पंजाब सरकार पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के लिए कई और बड़े कदम उठाएगी।' उन्होंने पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'पहले राजनीतिक पार्टियां नशे का धंधा करती थीं। इनके बड़े-बड़े नेता इस धंधे में लिप्त हैं, उन लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले दिनों में बड़ेृ-बड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। ये हमारी हिम्मत है कि हम नशा तस्करों के घरों पर बुल्डोजर चलवा रहे हैं। नशे के कारण पंजाब में हमारी पूरी पीढ़ी बर्बाद हो रही है।'
'पाकिस्तान से ड्रोन से भेजा जाता है नशे का सामान'
अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि ये नशे का सामान ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से आता है। बॉर्डर के ऊपर पैकेट फेंके जाते हैं और वहां से पूरे पंजाब में नशे की तस्करी की जाती है। जब से पाकिस्तान में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई है, तब से पाकिस्तान में खलबली मच गई है। अब वे लोग ड्रोन से सामान फेंककर जाते हैं, लेकिन कोई उठाने वाला नहीं मिलता। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इलाके में कोई नशा बेचने आए, तो पुलिस को सूचित करें। वहीं उन्होंने गैंगस्टर्स के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी कहा।
कानून व्यवस्था और फ्री बिजली पर बोले केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने फ्री बिजली का जिक्र करते हुए कहा कि देश में सिर्फ दो राज्यों में मुफ्त बिजली दी जा रही है। पहला दिल्ली में और दूसरा पंजाब में। दोनों जगहों पर हमारी सरकार में ही फ्री बिजली देनी शुरू की गई। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम 70 सालों का कूड़ा तीन सालों में खत्म नहीं कर सकते हैं। लेकिन हम झाड़ू लेकर लगे हुए हैं और हम सफाई कर देंगे। हम कानून व्यवस्था ठीक करेंगे। अरविंद केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए लोगों से अपील की कि वे आगामी लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा को वोट दें।
ये भी पढ़ें: अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्त: 7 लोग गिरफ्तार, नदी के रास्ते भारत में हुए थे दाखिल