Jaipur LPG blast: जयपुर में एलपीजी ब्लास्ट मामले में मंगलवार को 2 और लोगों की जान चली गई। जिसके बाद मौत का आंकड़ा 15 पहुंच गया है। पुलिस ने हादसे में शामिल टैंकर ड्राइवर को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जानें ड्राइवर ने क्या कहा?
टैंकर ड्राइवर जयवीर सिंह ने पुलिस पूंछताछ में बताया कि वह अजमेर हाइवे पर रिंग रोड में जाने के लिए कट से यू टर्न ले रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गैस के नोजल टूटने की आवाज आई और गैस निकलने लगी तो इस दौरान मैं अपनी मोबाइल लेकर टैंकर से नीचे कूदकर भागने लगा। इसके बाद कुछ ही देर में टैंकर में आग लग गई।
ये भी पढ़ें: जयपुर अग्निकांड: अब तक 14 मौतें, 28 लोग जिंदगी और मौत से लड़ रहे; कई शवों की DNA टेस्ट से होगी पहचान
इस दौरान अजमेर रोड पर भागते हुए आग लगने की जानकारी टैंकर मालिक अनिल कुमार को दी और मोबाइल को बंद कर दिया। ड्राइवर ने बताया कि घटना के दौरान मैं अकेला ही था। पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ के बाद ट्रक मालिक को भी पूछताछ के लिए भांकरोटा थाने बुलाया है।