Satta king: राजस्थान के हनुमानगढ़ में देशी-विदेशी नस्ल के कुत्तों के बीच जंग छिड़ी थी। टाउन थाना क्षेत्र के एक फार्म हाउस में कुत्तों की लड़ाई में हार-जीत पर सट्टेबाजी का खेल चल रहा था। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान सहित कई राज्यों के 250 लोग लाखों का दांव लगा रहे थे। सूचना पुलिस को मिल गई। भारी बल के साथ पुलिस ने छापा मार दिया। पुलिस ने कुत्तों की लड़ाई पर सट्टेबाजी कर रहे 81 लोगों को पुलिस ने धर-दबोचा। पुलिस ने 15 गाड़ियां और 19 विदेशी नस्ल के कुत्ते भी बरामद किए गए थे। पुलिस की कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने दौड़ाया तो कई दीवार फांदकर भागे
राजस्थान की हनुमानगढ़ पुलिस जुए-सट्टे के खिलाफ सख्त है। SP अरशद अली ने जुआ-सट्टा खेलने और खिलाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में दो दिन पहले पुलिस सूचना मिली कि टाउन थाना क्षेत्र के फार्म हाउस पर कुत्तों की लड़ाई चल रही है। लड़ाई में हार-जीत पर सट्टेबाजी हो रही है। SP ने स्पेशल टीम का गठन कर कार्रवाई के लिए रवाना किया। पुलिस टीम ने रात में छापेमार कार्रवाई की। पुलिस को देखकर सट्टा खेलने वालों ने दौड़ लगा दी। पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर 81 लोगों को 81 दबोच लिया। कई आरोपी दीवार फांदकर भाग गए।
यह भी पढ़ें: Satta King क्या है, इसका इतिहास क्या है? जानिए
आरोपियों का नेटवर्क तलाश रही पुलिस
पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोपियों ने सोशल मीडिया पर एक समूह बनाया है। समूह में 250 सदस्य हैं। समूह के माध्यम से कुत्तों की लड़ाई की योजना बनाई थी। इस खेल में शामिल होने के लिए पंजाब, हरियाणा राजस्थान सहित कई राज्यों के लोग देशी-विदेशी नस्ल के कुत्तों को लेकर निजी वाहनों से आए थे। लड़ाई में कुत्तों को चोटें आई थीं। कुत्तों का इलाज कराया गया है। पुलिस अब आरोपियों के सोशल मीडिया ग्रुप और उनके नेटवर्क की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा खेला जाता है सट्टा?
SP बोले-अमानवीय कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
एसपी अरशद अली ने कहा कि इस प्रकार के अमानवीय कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। हनुमानगढ़ टाउन थाने की टीआई ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है। जब्त सामान भी कोर्ट को सुपुर्द कर दिया है।
(Disclaimer: देश में सट्टेबाजी गैर-कानूनी है। यह आर्थिक जोखिमों के आधीन है। इसमें लत लगना स्वाभाविक है। हरिभूमि डिजिटल किसी भी प्रकार की सट्टेबाजी और हार-जीत के दावों को प्रमोट नहीं करता है)