जयपुर। झालावाड़ में क्रिकेट के मैदान पर दोस्त ने दोस्त की जान ले ली। मैच में हार मिली तो युवक बर्दाश्त नहीं कर पाया। विजेता टीम के खिलाड़ियों को जीत का जश्न मनाते देख एक दोस्त को गुस्सा आया तो उसने दूसरे दोस्त पर क्रिकेट बैट से हमला बोल दिया। बैट मार-मारकर दोस्त ने दोस्त की हत्या का डाली। घटना झालावाड़ जिले के भवानी मंडी की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पूरा मामला: जीत का जश्न मना रहा था प्रकाश, तभी कर दिया हमला
जानकारी के मुताबिक, दोनों दोस्त प्रकाश (15) और मुकेश (24) राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स लेबर कॉलोनी में क्रिकेट मैच खेल रहे थे। प्रकाश की टीम जीत गई। प्रकाश अपनी टीम के साथ जश्न मना रहा था। दूसरी टीम में शामिल उसके दोस्त मुकेश पुत्र रामजी मीणा को यह अच्छा नहीं लगा। उसने पास ही पड़ा बैट उठाया और पीछे से सिर पर हमला कर दिया। प्रकाश बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में उसके अन्य दोस्त उसे घर लाए। यहां से उसे हम भवानी मंडी के सरकारी अस्पताल ले गए।
डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया। फिर प्रकाश को एक निजी अस्पताल ले गए। यहां से फिर उसे कोटा के सरकारी हॉस्पिटल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई ने बताया कि आरोपी ने दो दिन पहले भी प्रकाश को धमकाया था।
दो दिन पहले भी मुकेश की टीम को मिली थी हार
जानकारी के मुताबिक, लेबर कॉलोनी मृतक और आरोपी के परिवारों के घर अलग-अलग गली में हैं। सभी दोस्त रोजाना कॉलोनी में ही क्रिकेट खेलते हैं। रोजाना अलग-अलग टीम बनती है। दोनों अच्छे दोस्त थे। प्रकाश भवानी मंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ता था। मुकेश भवानी मंडी के राजकीय बिरला कॉलेज में बीए फाइनल में पढ़ता है। एक दोस्त ने बताया कि दो दिन पहले भी मैच हुआ था। प्रकाश की टीम जीत गई थी। मुकेश को उस दिन भी गुस्सा आया था। उसने कहा था कि इसकी पिटाई करनी पड़ेगी।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
भवानी मंडी थाना पुलिस ने बताया कि प्रकाश की मौत का पता चला तो लोगों में आक्रोश था। लोगों ने आरोपी मुकेश मीणा की बाइक तोड़ दी। यह देख मुकेश के परिजनों ने उसे कमरे में बंद कर दिया। तनाव की स्थिति को देख तत्काल कॉलोनी मैनेजमेंट ने स्थिति को संभाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और मुकेश को हिरासत में लिया।