Rajasthan: बाड़मेर में एक हिस्ट्रीशीटर की एक्सीडेंट में जान चली गई। जबकि दो साथी घायल हो गए हैं। जिनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने सोमवार को हिस्ट्रीशीटर की करीब 2 करोड़ की प्रॉपर्टी फ्रीज की थी। यह हादसा हादसा उत्तरप्रदेश के कानपुर एक्सप्रेस हाईवे पर बिल्हौर के पास हुआ।
दरअसल, सोमवार को हिस्ट्रीशीटर विरधाराम के गालाबेरी गांव में घर पर पुलिस ने दबिश दी। उस पर अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। कार्रवाई को लेकर एएसपी जसाराम बोस ने बताया कि विरधाराम हिस्ट्रीशीटर है। उसने एनडीपीएस एक्ट के तहत अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की है। जिसमें 68F(2) के तहत कार्रवाई की जाती है।
ये भी पढ़ें: जयपुर में बुरे फंसे एल्विस यादव: पुलिस एस्कॉर्ट का मामला, पुलिस कमिश्नर ने लिया एक्शन; बोले- दर्ज होगी FIR
गयाजी जाते वक्त हुआ हादसा
विरधाराम के पास से एक आलीशान मकान के साथ ही क्रेटा कार, तीन स्लीपर बसों को फ्रीज करने की कार्रवाई की गई है। यह संपत्ति विरधाराम और उसकी पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड है। कार और बसों को ब्लैकलिस्ट करने के आरटीओ को लेटर भी लिखा गया था। लेकिन इसी बीच आज मंगलवार की सुबह बिहार में गयाजी जा रहे विरधाराम की सड़क हादसे में मौत हो गई।
ट्रेलर में कार घुसने से हुई मौत
बता दें, विरधाराम अपने दोस्त वीरेंद्र गोदारा और चूनाराम के साथ सोमवार बाड़मेर से गयाजी के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे कानपुर एक्सप्रेस हाईवे पर बिल्हौर के पास ट्रेलर में जाकर कार घुस गई। जिसमें विरधाराम की मौत हो गई। जबकि दो लोगों का इलाज जारी है।