Logo
Rajasthan Good News: राजस्थान के किसानों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार अब 14 लाख टन के बजाय 20 लाख टन गेहूं की खरीदी करेगी।

Rajasthan Good News: राजस्थान के किसानों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार अब 14 लाख टन के बजाय 20 लाख टन गेहूं की खरीदी करेगी। इसके लिए खरीद केंद्रों की संख्या भी 259 से बढ़ाकर 306 कर दी है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग संशोधित आदेश जारी किया है।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जारी संसोधित आदेश से किसानों को फायदा होगा। गेहूं की खरीदी के लिए 6 मार्च से किसान खरीदी केंद्र पर जाकर आसानी से बेच सकते हैं। इसके लिए फरवरी लास्ट से पंजीयन किए जाएंगे। नए आदेश के बाद अकेले बांसवाड़ा में अब 9600 टन गेहूं की होगी खरीदी की जाएगी। यहां केंद्रों की संख्या भी 4 की जगह अब 6 की गई है। 

ये भी पढ़ें: राजस्थान से महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन: श्रीगंगानगर से होगी रवाना, जयपुर समेत इन स्टेशनों पर होगा ठहराव; जानें समय

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पूनम प्रसाद सागर ने खरीदी को लेकर आदेश जारी किए हैं। जिसके अनुसार इस साल पिछले सालों की अपेक्षा 6 लाख टन ज्यादा गेहूं की खरीदी की जाएगी। गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है।

कौन एजेंसी कितना खरीदेगी
 

एजेंसी केंद्र कुल खरीद
तिलम संघ 52 3.01 लाख टन
राजफेड़ 19 25 हजार टन
एनसीसीएफ  40 3.27 लाख टन।
नेफेड 23 एक लाख टन
एफसीआई 172 12.43 लाख टन

 

5379487