Rajasthan: भजनलाल सरकार ने कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए नए जिलों में से 9 जिलों और 3 संभागों को खत्म कर दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश में अब 41 जिले और 7 संभाग ही अस्तित्व में रहेंगे।

बता दें, सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक रखी गई थी। जिसमें खाद्य सुरक्षा योजना में नए लाभार्थी जोड़ने और 9 जिले, 3 संभाग को खत्म करने का निर्णय लिया गया है। गहलोत सरकार ने 17 नए जिले और 3 नए संभाग बनाए थे।

ये भी पढ़ें: जेडीए की आवासीय योजना का इनको नहीं मिलेगा फायदा, जानें क्या है पात्रता की क्राइटेरिया

इन जिलों को किया खत्म
भजनलाल सरकार ने प्रदेश के 7 जिलों (दूदू, केकड़ी, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, शाहपुरा, नीमकाथाना, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर) को निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही सभी 3 संभाग (सीकर, पाली, बांसवाड़ा) जो नए बनाए गए थे। उनको भी खत्म कर दिया है।

प्रदेश में अब कुल 41 जिले बचे
भजनलाल सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश में कुल 41 जिले और 7 संभाग ही बचे हैं। इसकी जानकारी मंत्री सुमित गोदारा और जोगाराम पटेल ने प्रेस ब्रीफिंग कर दी है। साथ ही उन्होंने बताया कि गहलोत सरकार द्वारा बनाए गए ब्यावर, कोटपूतली-बहरोड़, डीडवाना-कुचामन, खैरथल-तिजारा, फलोदी, बालोतरा, डीग और संलूबर जिलों को यथावत रखा गया है।