JDA: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने जयपुर में तीन आवासीय योजना (अटल विहार कालोनी, गोविंद विहार और पटेल नगर) लॉन्च किया है। इसमें 2 योजना के लिए आवेदन भी शुरू हैं। इस योजना के तहत काफी छूट भी मिल रही है। यहां जानें किन परिवारों को कितनी छूट मिलेगी और कैसे करें अप्लाई?
जेडीए की इस धांसू आवासीय योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.jda.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है। इसके लिए जेडीए ने कुछ क्राइटेरिया भी बना रखी है। अगर आप उस क्राइटेरिया में फिट बैठते हैं तो इस आवासीय योजना का लाभ आप आसानी से उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: जेडीए की आवासीय योजना का इनको नहीं मिलेगा फायदा, जानें क्या है पात्रता की क्राइटेरिया
कैसे करें अप्लाई?
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले जेडीए की ऑफिशियल वेबसाइट www.jda.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद संबंधित डॉक्यूमेंट को सबमिट करें।
- आवेदन फीस को Net Banking, Credit Card व Debit Card के माध्यम से जमा करें।
- अब आपका फॉर्म भरा जा चुका है। इसे समय-समय पर चेक करते रहें।
- अंत में ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर लॉटरी में नाम चेक करें।
- अगर आपका नाम लॉटरी में है तो आपके लिए तुरंत ही आवंटन की प्रक्रिया चालू कर दी जाएगी।
मिलेगी छूट
जेडीए द्वारा आवासीय योजना में लोगों को कम से कम दर में प्लॉट उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें सभी श्रेणी के लोगों को अलग-अलग छूट भी दी गई है। इसके साथ ही जेडीए ने सभी वर्गों के लिए भूखंड को आरक्षित रखा है।
किस वर्ग को कितने प्रतिशत भूखंड आरक्षित
इसके लिए केंद्र सरकार के कर्मचारी/ राज्य सरकार के विभागों एवं राजकीय उपक्रमों के कर्मचारी के लिए 10 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के लिए 6.43 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के लिए 8.57 प्रतिशत, अधिस्वीकृत पत्रकार के लिए 2 प्रतिशत, ट्रांसजेंडर व्यक्ति के लिए 2 प्रतिशत, सैनिक (भूतपूर्व सैनिक व उनके परिवार) के लिए 10 प्रतिशत और अनारक्षित श्रेणी के लिए 61 प्रतिशत में बांटा गया है।