Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में एक आर्मी के जवान को गोली लगी है। जानकारी के अनुसार दो पक्षों से जमीन को लेकर विवाद हुआ था, जिसमे एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में गोली छुट्टी पर आए आर्मी के जवान सहित एक और व्यक्ति को लगी है। फिलहाल दोनों का इलाज आरबीएम अस्पताल में किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह 4 बीघा जमीन को लेकर दो पक्ष आपस में ही भिड़ गए। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि एक दूसरे के ऊपर हमला कर दिया। पीड़ित पक्ष के अनुसार जमीन को भरतपुर के एक व्यापारी से खरीदी थी लेकिन आरोपी पक्ष के लोग जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं।
जमीनी विवाद बताई वजह
पीड़ित व्यक्ति कौशल ने बताया कि गढ़ी जालिम गांव में हमने अपने नाम पर एक साल पहले 4 बीघा जमीन खरीदी थी। लेकिन गांव के दबंग लोगों ने कब्जा कर लिया। इसकी शिकायत कई बार जिला प्रशासन से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। दबंग जैसे ही खेत की जुताई करने पहुंचे, तो जानकारी पाकर हम लोग भी देखने गए। इस दौरान उन्होंने बंदूक से फायरिंग कर दी।
ये भी पढ़ें: NEET Paper Leak case: नीट पेपर लीक मामले में 3 साल से फरार दो महिलाएं गिरफ्तार, दोनों पर 50 हजार का था इनाम
दो लोगों को लगी गोली
इस दौरान आर्मी से छुट्टी पर आए हमारे चाचा बलेश को गोली लगी है। साथ ही बंसराम भी गोली लगने से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कौशल ने बताया कि दबंगों ने मुझ पर भी फायरिंग की, लेकिन मैं बच गया।
आरोपी फरार
पीड़ित के अनुसार करीब 20-22 लोगों ने हमला किया था। इस दौरान हमारा मोबाइल भी छीन लिया, मोबाइल में फायरिंग के वीडियो भी थे। सूचना पर सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी तब तक मौके से फरार हो चुके थे। घटना के बाद से गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।