Logo
Paper Leak: राजस्थान में नेशनल सीड्स कारपोरेशन की ऑनलाइन परीक्षा का पेपर लीक हो गया। जिसमें पुलिस ने एसओजी की मदद से 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Paper Leak: राजस्थान में नेशनल सीड्स कारपोरेशन की ऑनलाइन परीक्षा का पेपर लीक हो गया। जिसमें पुलिस ने एसओजी की मदद से 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि पेपर लीक गिरोह ने कर्मचारियों की मदद से ही सिस्टम को हैक किया था। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। 

जयपुर पुलिस ने नेशनल सीड्स कारपोरेशन की ऑनलाइन परीक्षा में पेपर लीक करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने प्रेसवार्ता किया, जिसमें बताया पेपर लीक मामले में गिरोह से जुड़े 25 लोगों को नामजद किया गया है, जिसमें 14 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया हैं।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में खाद्य सुरक्षा स्कीम से 7 लाख लोगों का कटेगा नाम, नहीं मिलेगा फ्री गेहूं; जानें वजह

पुलिस और एसओजी की टीम की संयुक्त कार्यवाही
इसमें 8 आरोपियों को जयपुर वेस्ट जिला पुलिस और 6 को  SOG की टीम ने गिरफ्तार किया है। जब टीम ने जांच किया तो पता चला कि गिरोह ने विभाग के कर्मचारियों से सांठगांठ कर परीक्षा के ही सिस्टम को हैक कर लिया था। जिसकी वजह से कई अभ्यर्थियों को इसका नुकसान झेलना पड़ा। फिलहाल पुलिस और एसओजी की टीम लगातार रेड डाल रही है। 

 

5379487