Logo
Rajasthan News: भीलवाड़ा में खुदाई के दौरान तीन हैंड ग्रेनेड मिले हैं। महिलाओं ने जब इसकी जानकारी दी तो, हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची FSL की टीम जांच कर रही है। हालांकि  ASP ने जेसीबी से उस जगह की खुदाई कराई लेकिन कुछ नहीं मिला।

Rajasthan News: भीलवाड़ा में खुदाई के दौरान तीन हैंड ग्रेनेड मिले हैं। महिलाओं ने जब इसकी जानकारी दी तो, हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची FSL की टीम जांच कर रही है। हालांकि  ASP ने जेसीबी से उस जगह की खुदाई कराई लेकिन कुछ नहीं मिला।

यह मामला भीलवाड़ा के शाहपुरा थाना क्षेत्र का है। जहां शनिवार के दिन लगभग 12 बजे मनरेगा में खुदाई के दौरान हैंड ग्रेनेड मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं महिलाओं ने इसे लोहे की सामग्री समझ अपने पास रख लिया। पहले महिलाओं ने ग्रेनेड में लगे पिन को भी निकालने का प्रयास किया लेकिन निकाल नहीं पाई।

थाना प्रभारी ने बताया
थानेदार प्रभातीलाल के अनुसार मनरेगा कार्य के दौरान खुदाई में काम करने वालों को तीन हैंड ग्रेनेड मिले। हैंड ग्रेनेड मिलने पर महिलाएं उसे लोहे की वस्तु समझ रही थी। जब इसकी जानकारी लगी तो नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता कुलदीप जैन को इसकी सूचना दी। इस दौरान मौके पर नगर परिषद के सभी वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए।

एक बम की पिन गल चुकी
नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी ने बताया कि तीन ग्रेनेड खुदाई के दौरान मिले हैं। जिसे पुलिस सुरक्षा में मनरेगा साइट से दूर रखवाया गया है। जो ग्रेनेड खुदाई के दौरान मिला है उसके चारों तरफ जंग लगा हुआ है। जिसके कारण एक ग्रेनेड की पिन भी बिल्कुल गल चुकी थी। एफएसएल टीम भीलवाड़ा को सूचना दी गई है। जहां पर बम रखे गए हैं वहां चारों तरफ मिट्टी के कट्टे जमा दिए गए।

जेसीबी से कराई खुदाई
प्रभातीलाल ने बताया कि ASP चंचल मिश्रा को जब इसकी जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे और जेसीबी मंगा कर आसपास के हिस्से की खुदाई भी करवाई। लेकिन बम जैसी कोई चीज नहीं मिली। उन्होंने बताया कि खुदाई के दौरान मिले तीनों हैंड ग्रेनेड है। यह कैसे आया इस मामले की जांच की जा रही है।

5379487