Logo
Rajasthan: राजस्थान के अलवर में बने नए बस स्टैंड से 500 रूटों पर बसें चलेंगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने 60 करोड़ की मंजूरी दी है।

Rajasthan: राजस्थान के अलवर में बने नए बस स्टैंड से 500 रूटों पर बसें चलेंगी। इसके लिए हनुमान सर्किल के पास यूआईटी, मई में जमीन अधिग्रहण की तैयारी शुरू कर देगी। इस जमीन का कुछ हिस्सा देवस्थान विभाग के पास भी है, जिसकी मंजूरी के लिए भी फाइल भेजी गई है। नए बस स्टैंड शुरू होने से देश के अलग-अलग राज्यों के लिए 500 रूटों पर बसें संचालित की जाएंगी।

जानकारी के अनुसार हनुमान सर्किल पर रेलवे स्टेशन वाले मार्ग पर करीब 8 हेक्टेयर जमीन है। जिसमें 4.95 हेक्टेयर मंदिर माफी की है। जिस पर देवस्थान विभाग का अधिकार है। अगर इस जमीन को नाम कराया जाएगा तो इसके लिए यूआईटी विभाग को 7.30 करोड़ रुपए देने होंगे।

ये भी पढ़ें: राजस्थान के 2 रेलवे स्टेशनों की कायाकल्प बदली, जल्द शुरू होने की उम्मीद

प्रदेश सरकार ने दी मंजूरी
इसके अलावा यहां पर करीब 3 हेक्टेयर जमीन किसानों की है। जिसके लिए मुआवजा देना होगा। यूआईटी के एक इंजीनियर अनुसार इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द धरातल पर उतारा जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने 60 करोड़ की मंजूरी दी है।

परिवहन निगम जयपुर के अधिकारियों के मुहर का इंतजार
नए बस स्टैंड को लेकर परिवहन निगम जयपुर के अधिकारियों के मुहर लगाने के बाद जल्द ही जमीन का आदान-प्रदान होगा। मास्टर प्लान के अनुसार अलवर बस स्टैंड से 371 रूट के लिए बसें संचालित की जा रही हैं। जिसमें अलवर-बहरोड़ मार्ग 98, अलवर-जयपुर मार्ग पर 99, अलवर-किशनगढ़ मार्ग 82, अलवर-दिल्ली मार्ग पर 20, अलवर-राजगढ़ 45 और अलवर-भरतपुर-आगरा मार्ग पर 27 बसें चलाई जा रही हैं। 

5379487