Rajasthan By-election election : राजस्थान की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव में लोगों ने परिवारवाद को सिरे से नकार दिया। चुनाव परिणामों से माननीय हैरान हैं। कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा (Kirodi Lal Meena) के भाई और आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) की पत्नी चुनाव हार गईं। किरोड़ीलाल ने भितरघात और बेनीवाल ने प्रशासनिक मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। बेनीवाल पत्नी की हार से इस कदर बिचलित है कि घर आए समर्थकों के सामने उन्होंने दरवाजा बंद कर लिया।

राजस्थान उपचुनाव में सीटवार हार-जीत की स्थिति

सीट आगे पीछे अंतर
झुंझुनूं राजेंद्र भांबू (भाजपा)- जीते अमित ओला (कांग्रेस) 42848
खींवसर रेवंत राम डांगा (भाजपा) जीते कनिका बेवीवाल (RLP) 13870
दौसा दीन दयाल बैरवा (कांग्रेस)- जीते जगमोहन (भाजपा) 2300
सलूंबर शांता देवी मीना (भाजपा) जीते जितेश कटारा (BAP) 1285
चौरासी अनिल कटारा (BAP) जीते कारीलाल ननोमा (भाजपा) 24370
देवली उनियारा राजेंद्र गुर्जर (भाजपा) जीते नरेश मीणा (निर्दलीय) 40914
रामगढ़ सुखवंत सिंह (भाजपा) जीते आर्यन जुबेर (कांग्रेस) 13636

कनिका की हार से निराश हैं बेनीवाल समर्थक 
समर्थक हनुमान बेनीवाल के घर पहुंच गए, लेकिन बेनीवाल घर से बाहर नहीं आए। गेट पर खड़े होकर कहा, भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर हमारे खिलाफ षडयंत्र किया है। सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हुआ है। इसके बावजूद पिछली बार से 15 हजार वोट ज्यादा मिले हैं। यह कहकर उन्होंने दरवाजा बंद कर लिया। समर्थक मायूस होकर लौट आए।  

रेवंतराम डांगा ने 13870 वोटों हराया
नागौर जिले की खींसवार विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा ने जीत दर्ज की है। बेनीवाल की पत्नी कनिका 13870 वोटों से हार गईं

यह भी पढ़ें: राजस्थान की 5 सीटों पर भाजपा की जीत, दौसा से कांग्रेस के रामलाल बैरवा जीते; कनिका बेनीवाल हारी

मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का फूटा दर्द 
इधर, दौसा सीट से मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा चुनाव हार गए। कांग्रेस दीन दयाल बैरवा ने उन्हें 2300 वोटों मात दी है। भाई की हार से मंत्री किरोड़ीलाल का दर्द फूट पड़ा। X पर पोस्ट लिखकर उन्होंने भितरघात का आरोप लगाया है। कहा, मुझमें एक कमी है कि मैं चाटुकारिता नहीं करता। इस प्रवृत्ति के चलते राजनीतिक जीवन में मेरा बहुत नुकसान हुआ। मुझे तो सदा ही अपनों ने ही मारा है। भाई का कर्ज नहीं चुका पाया।