Logo
राजस्थान के कोटा से बड़ी खबर है। कांग्रेस प्रदेश महासचिव अमीन पठान को राजकार्य में बाधा डालने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर अमीन को न्यायिक हिरासत में भेजा। बता दें कि अमीन ने 2023 में कांग्रेस जॉइन की थी।

भोपाल। राजस्थान के कोटा से बड़ी खबर है। कांग्रेस प्रदेश महासचिव अमीन पठान को वन विभाग की टीम के साथ गाली-गलौज करने और राजकार्य में बाधा डालने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोटा के अनंतपुरा थाना पुलिस ने कांग्रेस नेता को कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने अमीन को न्यायिक हिरासत में भेजा है। अमीन को जब कोर्ट में पेश किया तो बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी पहुंच गए। अवकाश कालीन कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में आरएसी और पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। बता दें कि अमीन ने 2023 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस जॉइन की थी। अमीन BJP से टिकट नहीं मिलने से नाराज थे। 

पूरा मामला: वन विभाग की टीम से की थी गाली गलौज
वन विभाग के रेंजर संजय नागर की शिकायत पर अमीन और उनकी पत्नी के खिलाफ शनिवार को केस दर्ज हुआ था। आरोप था कि वन विभाग की टीम, राजस्व विभाग, यूआईटी और पुलिस के साथ अनंतपुरा में सीमांकन करने गई थी। यहां अमीन पठान का वन विभाग की जमीन पर फॉर्म हाउस बना है। फॉर्म हाउस का भी सर्वे किया। सर्वे के दौरान अमीन पठान की पत्नी रजिया पठान और अमीन पठान आ गए। दोनों ने अधिकारियों के साथ गाली-गलौच की। साथ ही दोबारा नहीं आने की धमकी भी दी। पुलिस ने उनके खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया था। मामले में रविवार को पुलिस ने अमीन को अनंरपुरा स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया है। 

कौन हैं अमीन पठान
बता दें कि अमीन पठान वर्तमान में कांग्रेस में महासचिव पद पर हैं। अमीन ने साल 2005 में राजनीति शुरू की थी। बीजेपी के पूर्व विधायक रहे भवानी सिंह राजावत ने उनकी राजनीति में एंट्री करवाई थी। अमीन पठान एक समय वसुंधरा राजे के भी खास रहे हैं। वह राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और दरगाह कमेटी ख्वाजा साहब अजमेर में अध्यक्ष भी रहे हैं। 2023 विधानसभा चुनाव से पहले अमीन पठान ने कांग्रेस जॉइन कर ली थी। अमीन पर ऑनलाइन सट्टेबाजी के आरोप भी लग चुके हैं। 

5379487