Logo
Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार शाम ढाई वर्षीय बच्ची 600 फीट गहरे बोरबेल में गिर गई थी। NDRF और SDRF की टीमों ने 18 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बच्ची को अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार शाम बोरवेल में गिरी ढाई वर्षीय बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया गया है। NDRF और SDRF की टीमों ने इसके लिए 18 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। गुरुवार सुबह बच्ची को सुरक्षित बारह निकली तो सबने राहत की सांस ली। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां उपचार जारी है। 

सहायक कमांडर एनडीआरएफ योगेश कुमार ने बताया, बोरबेल 600 फीट गहरा है, लेकिन बच्ची 28 फीट की गहराई पर अटकी थी। बीच-बीच में बारिश के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में थोड़ी समस्या हुई, लेकिन हमने इसे लगातार जारी रखा। NDRF के 30 और SDRF के 10 लोग इस अभियान में रातभर जुटे रहे। 
 

दौसा कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने कहा, "बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। बच्ची को अस्पताल में भर्ती करया गया है। बच्ची की हालत बिल्कुल ठीक है। 

यह भी पढ़ें: बोरवेल में गिरी ढाई साल की मासूम बच्ची: एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी

5379487