SDM Slapped Video: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग के बीच बवाल हो गया। टोंक की देवली-उनियारा विधानसभा में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा भागते हुए समरावता पहुंचे और लोगों को समझाने लगे। इसी बीच नरेश की SDM से नोंकझोंक हो गई। बहस के बीच नरेश मीणा ने मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

जानें पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक, समरावता को देवली तहसील से हटवाकर उनियारा तहसील में जोड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। धरने पर बैठे ग्रामीणों को समझाने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा पहुंचे और SDM से बहस हो गई। नोंकझोंक के बीच धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। इसी बीच गुस्से में नरेश ने SDM के साथ मारपीट कर दी। पुलिस और अन्य लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया। 

अधिकारी बोले-कार्रवाई की जाएगी
कलेक्टर डॉक्टर सौम्या झा का कहना है कि एरिया मजिस्ट्रेट की ओर से जैसी रिपोर्ट आएगी, उसी आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। टोंक एसपी विकास सांगवना ने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी नरेश ने अमित चौधरी के साथ मारपीट की। मैंने खुद टीम के साथ विजिट किया है। अभी स्थिति नॉर्मल है। नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

नरेश ने लगाया गंभीर आरोप 
नरेश मीणा ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग ने साजिश के तहत EVM मशीन में उनके निशान को हल्का कर दिया। जिससे मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया में दिक्कत हुई। नरेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा उनके पड़ने वाले वोटों को प्रभावित करने के लिए किया गया है। इसी मुद्दे पर नाराजगी जाहिर करने जब वे समरावता बूथ पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें मतदान केंद्र से बाहर निकाल दिया। धक्का-मुक्की के बीच SDM मारपीट मारपीट हो गई।