Rajasthan: यूट्यूबर एल्विश यादव और कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बेटे ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में शेयर कर दिया। जिसके बाद विवाद छिड़ गया। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने वीडियो को फेक और पुराना बताते हुए दोनों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही। यह वीडियो जयपुर का बताकर एल्विश ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। देखें वीडियो...
दरअसल, यूट्यूबर एल्विश यादव शनिवार (8 फरवरी) को जयपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पुलिस एस्कॉर्ट के साथ वीडियो बनाकर अपने अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो में पुलिस का धन्यवाद भी ज्ञापित कर रहे हैं। वायरल वीडियो में एल्विश की कार के आगे-पीछे पुलिस की चेतक और 112 नंबर गाड़ियां चलती हुई दिख रही हैं। हालांकि पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा को लेकर नकार दिया है।
ये भी पढ़ें: जेडीए की दो आवासीय योजनाओं की अंतिम डेट समाप्त, जानें कब निकलेगी लॉटरी
वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
इस मामले को लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने मंगलवार सुबह मीडिया से बातचीत की। जिसमें बताया कि राजस्थान पुलिस की तरफ से एल्विश यादव को कोई सुरक्षा नहीं दी गई। एल्विश ने कोई पुराना वीडियो तोड़-मरोड़कर शेयर कर प्रोपेगेंडा फैलाने का काम किया है। जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद वीडियो वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की छवि धूमिल करने की कोशिश
एडिशनल कमिश्नर रामेश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस की सुरक्षा देने के लिए विशेष अनुमति होती है। इसके बाद एक स्पेशल एस्कॉर्ट गाड़ी दी जाती है, न कि 112 नंबर की गाड़ियां। पुलिस प्रशासन द्वारा कोई आधिकारिक एस्कॉर्ट नहीं दिया गया था। वीडियो के जरिए पुलिस की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है। मामले को लेकर एल्विश यादव और उनके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।