Gautam Adani in Ajmer Sharif: अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी शनिवार (15 फरवरी) को पत्नी प्रीति अडानी के साथ राजस्थान के अजमेर शरीफ पहुंचे। यहां उन्होंने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की पवित्र दरगाह पर मखमली चादर और फूल चढ़ाए। अजमेर शरीफ भारत की सबसे पवित्र दरगाह है। हर साल यहां हजारों लोग मत्था टेककर चादर चढ़ाते हैं। 

PM मोदी भी भेजते हैं पवित्र चादर 
अजमेर शरीफ फारस के सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह है। उनकी धर्मनिरपेक्ष शिक्षाओं को ध्यान में रखते हुए, यहां हर धर्म और पंथ के लोग पहुंचते हैं। पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पवित्र चादर पेश की थी। 

सद्भाव, आस्था और आध्यात्मिकता का प्रतीक 
किरण रिजिजू ने महान सूफी संत की याद में मनाए जाने वाला वार्षिक उर्स को सद्भाव, आध्यात्मिकता और भक्ति का प्रतीक बताया था। उन्होंने कहा था कि यह अनूठा कार्यक्रम है, जो आस्था और संस्कृति की सीमाओं से परे लोगों को एक साथ लाता है। इस महान परंपरा को सहज और समृद्ध करते हुए कार्यक्रम की पवित्रता को बनाए रखने का प्रयास करेंगे।