Logo
Rajasthan Accident: भीलवाड़ा अजमेर हाइवे पर गुरुवार भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा के महंत ब्रह्मपुरी की जान चली गई।

Rajasthan Accident: भीलवाड़ा अजमेर हाइवे पर गुरुवार भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा के महंत ब्रह्मपुरी की जान चली गई। जबकि कार चालक बुरी तरह से घायल हो गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम जांच करने में जुटी है।

यह हादसा अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग रायसिंह पुरा के पास का है। जानकारी के अनुसार महंत ब्रह्मपुरी जैसलमेर से मंदसौर के लिए कार में रवाना हुए थे। इस दौरान रास्ते में उनकी कार को एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और महंत की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: जेडीए की गोविंद विहार आवासीय योजना की निकली लॉटरी, 202 आवेदकों की चमकी किस्मत; यहां देखें पूरी प्रक्रिया

ड्राइवर का इलाज जारी
हादसे की सूचना मिलते ही मांडल पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हाईवे पर लगे जाम को खुलवाकर वाहनों को रवाना किया। ड्राइवर अशोक वैष्णव को एंबुलेंस की मदद से मांडल अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्राइवर का इलाज जारी है।

भीलवाड़ा पहुंच रहे कई संत
पुलिस ने महंत ब्रह्मपुरी के शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। महंत के मौत की सूचना पाकर जैसलमेर से कई संत और महंत भीलवाड़ा पहुंचने लगे हैं। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से किनारे हटाकर आवागमन चालू करा दिया है।

5379487