Special Train In Summer Holiday: गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए रेलवे ने पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इस दौरान ट्रेन राजस्थान के नोखा, नागौर, लूनी, समदडी, मोकलसर, जालोर, मेडता रोड, जोधपुर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, महेसाना, साबरमती, रानीवाड़ा, भीलडी, नडियाद, वडोदरा, सूरत, आणंद, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया "साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संख्या 04827 भगत की कोठी (जोधपुर)- बान्द्रा टर्मिनस 5 अप्रेल से 28 जून तक (13 ट्रिप) चलेगी। जिसमें भगत की कोठी से शनिवार दोपहर 2.30 बजे रवाना होगी। जो अगले दिन रविवार की सुबह 7.25 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
गाड़ी संख्या 04828 बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) से बान्द्रा टर्मिनस के बीच चलेगी। जो 6 अप्रेल से 29 जून तक (13 ट्रिप) लगाएगी। इस दौरान ट्रेन बान्द्रा टर्मिनस से रविवार सुबह 10.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सोमवार सुबह 4.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। ट्रेन इस दौरान लूनी, पाली मारवाड, फालना, जवाईबांध, पिंडवाडा, मारवाड जंक्शन, रानी, आबूरोड, पालनपुर, वडोदरा, भरूच, सूरत, महेसाना, साबरमती, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन संख्या 04713 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस 3 अप्रेल से 26 जून तक (13 ट्रिप) चलेगी। जो बीकानेर से गुरुवार की शाम 5.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन शुक्रवार दोपहर 1.40 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल ट्रेन संख्या 04714, 4 अप्रेल से 27 जून तक (13 ट्रिप) लगाएगी। जो बान्द्रा टर्मिनस से शुक्रवार अपराह्न 4 बजे रवाना होकर शनिवार दोपहर 1.50 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
स्पेशल ट्रेन
उदयपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संख्या 09603/09604 संचालित की जाएगी। जो 9 अप्रैल से 26 जून तक उदयपुर व कटरा से चलेगी। वहीं ट्रेन संख्या 09623/09624, उदयपुर सिटी-फारबिसगंज- उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल 8 अप्रैल से 29 अप्रैल तक उदयपुर सिटी व फारबिसगंज के बीच संचालित की जाएगी। जबकि 6 अप्रेल से 29 जून तक मदार (अजमेर)-रांची-मदार (अजमेर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रन चलाई जाएगी।