REET Exam: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने REET परीक्षा कराने की डेट 27 व 28 फरवरी तय की है। जिसको लेकर अब बोर्ड तैयारियों में जुट गया है। यहां जानें रीट परीक्षा से संबंधित सभी जानकारियां।

बोर्ड द्वारा जारी नॉटिफिकेशन के अनुसार रीट परीक्षा पहले दिन यानी की 27 फरवरी को 2 पारी और दूसरे दिन एक पारी में सम्पन्न होगी। इस परीक्षा में 14 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए बोर्ड के अधिकारियों द्वारा इंतजाम किया जा रहा है।

14 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाशचंद शर्मा ने बताया कि रीट परीक्षा में 14 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा कराने के लिए प्रदेश में कुल 1756 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को समय से दो घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पर उपस्थिति देनी होगी। वहीं एक घंटे पहले परीक्षा केन्द्र परिसर का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में निकली 13 हजार 398 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास युवा कर सकेंगे आवेदन

सुबह 8 से 9 बजे तक परीक्षा केंद्र में पहुंचना जरूरी
27 फरवरी की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सुबह आठ से नौ बजे तक जांच व केंद्र परिसर में प्रवेश करना अनिवार्य होगा। जांच के दौरान बायोमेट्रिक उपस्थिति तथा फेस रिकगनाइजेशन किया जाएगा। इसके अलावा प्रवेश पत्र पर लगी फोटो से मिलान किया जाएगा। अगर मिलान सही से नहीं होता है तो गहनता से जांच की जाएगी।

कैसा रहेगा परीक्षा कार्यक्रम
27 फरवरी 2025
पहली पारी में कुल पंजीकृत परीक्षार्थी: 4 लाख 61 हजार 321
एल – 1 व दोनों परीक्षा में शामिल

दूसरी पारी
एल -2 परीक्षा में शामिल
दूसरी पारी में कुल पंजीकृत परीक्षाथी: 5 लाख 41 हजार
एल टू व दोनों लेवल की परीक्षा

28 फरवरी 2025
सुबह की पारी में परीक्षा
एल -2 में परीक्षा में शेष रहे अभ्यर्थी
5 लाख 41 हजार