Rajasthan transfers List: राजस्थान की 'भजनलाल सरकार' ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। शुक्रवार (31 जनवरी) की रात 53 IAS, 24 IPS, 34 IFS और 113 RAS अफसरों के तबादले किए हैं। जयपुर, बीकानेर, कोटा और उदयपुर के संभागीय आयुक्त बदले गए हैं। तीन जिलों के कलेक्टरों के भी ट्रांसफर हुए हैं। IAS राजेंद्र विजय को विभागीय जांच का आयुक्त बनाया है। उदयपुर कलेक्टर से हटाकर अरविंद पोसवाल को सीएम का संयुक्त सचिव बनाया है।
देखिए लिस्ट
वित्त विभाग में विशिष्ट सचिव को भी बदला
राजस्थान सरकार ने वित्त विभाग में विशिष्ट सचिव को भी बदला है। टीकमचंद बोरा का तबादला राजफेड एमडी के पद पर किया है। डीएलबी आयुक्त कुमारपाल गौतम का तबादला राजस्व विभाग के विशिष्ट सचिव पद पर किया है।
सागर राणा को दौसा एसपी की कमान
सरकार ने 24 आईपीएस अफसरों के भी तबादले किए हैं। जयपुर डीसीपी ट्रैफिक सागर राणा को दौसा एसपी बनाया है। दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपुर भेजा है। शाहीन सी को डीसीपी ट्रैफिक बनाया है। आईपीएस एस परिमला को आईजी कार्मिक, किशन सहाय मीणा को आईजी मानवाधिकार, सत्येंद्र सिंह को आईजी सीआईडी सीबी, प्रदीप मोहन को उप निदेशक आरपीए, लोकेश सोनवाल को एसपी एसओजी की कमान सौंपी है।
इन जिलों के कलेक्टर बदले
उदयपुर, भीलवाड़ा और सलूंबर के कलेक्टर बदले गए हैं। भीलवाड़ा कलेक्टर नामित मेहता का तबादला उदयपुर कलेक्टर के पद पर किया है। सलूंबर कलेक्टर जसमीत संधू को भीलवाड़ा कलेक्टर बनाया है। टीना डाबी की बहन रिया डाबी का तबादला गिर्वा एसडीएम से उदयपुर जिला परिषद सीईओ की कमान सौंपी है। अलवर एसडीएम जूही कर प्रतीक को भरतपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त बनाया है।
इन IFS अधिकरियों का ट्रांसफर
ख्याति ठाकुर को मुख्य वन संरक्षक अजमेर बनाया है। आशुतोष ओझा को वन संरक्षक जोधपुर बनाया है। विजय शंकर पांडेय को उप वन संरक्षक नागौर बनाया है। सुनील को वन संरक्षक उदयपुर बनाकर भेज है। उपकार बोराना को वन संरक्षक जयपुर भेजा है। मृदुला सिंह को उप वन संरक्षक सिरोही भेजा है। राहुल झाझड़िया को उप वन संरक्षक चित्तौड़गढ़ की कमान सौंपी है।
इन RAS अफसरों के ट्रांसफर
नवनीत कुमार को राजस्व अपील अधिकारी बाड़मेर बनाया है। हरफूल सिंह यादव को अतिरिक्त आयुक्त सीएडी कोटा बनाकर भेजा है। कमला अलारिया को बीकानेर यूनिवर्सिटी को रजिस्टार बनाया है। सोहन राम चौधरी को अलवर का भू प्रबंध अधिकारी बनाया है। कैलाश चंद्र को राजस्व अपील अधिकारी श्रीगंगानगर की कमान सौंपी है। पुनीत कुमार गेलरा को बांसवाड़ा का उपखंड अधिकारी बनाया है।






,