Logo
राजस्थान के भरतपुर और पाली में दो दर्दनाक मामले सामने आए। भरतपुर में घर की सीढ़ियों पर खेल रहे दो बच्चों पर कुत्ते ने हमला कर दिया। बच्चे की गाल-नाक और गर्दन नोंच डाली। पाली में बच्चे को पैर और जांघों से पकड़कर कुत्ता जंगल में घसीटता ले गया।

जयपुर। भरतपुर में घर की सीढ़ियों पर खेल रहे दो बच्चों पर कुत्ते ने हमला कर दिया। 2 साल के मासूम के गाल और नाक को बुरी तरह नोंच डाला। जबकि दूसरी बच्ची की गर्दन को नोंचा। एक बच्चे की हालत गंभीर है। उसे जयपुर रेफर कर दिया है। दूसरी दर्दनाक घाटना पाली में हुई। यहां शाम को जंगल में माता-पिता लकड़ियां इकट्ठी करने गए थे। मां-बाप से 10 मीटर दूर खेल रहे मासूम पर घात लगाकर बैठे कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ता बच्चे को पैर और जांघों से पकड़कर जंगल में घसीटता ले गया। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर माता-पिता दौड़े कुत्ते को डंडे से पीटा तब बच्चे को छोड़कर कुत्ता भागा। दोनों घटनाएं शुक्रवार की हैं। 

पहली घटना: बच्चों के रोने की आवाज सुनकर दौड़े परिजन 
जिले के कामां थाना इलाके के गांव अकाता में शनिवार को घर के बाहर बने अहाते में 2 साल की साफिया और डेढ़ साल का साहबान खेल रहे थे। तभी पागल कुत्ता अचानक घर में घुस आया और बच्चों पर हमला कर दिया। कुत्ते ने सफिया के गर्दन पर हमला किया और इसके बाद साहबान को भी गाल और नाक पर नोंच लिया। बच्चों के रोने की आवाज सुनकर परिवार दौड़े तो देखा कुत्ता उनपर झपट रहा था। परिजन ने शोर मचाकर कुत्ते को भगाया और बच्चों को संभाला। बच्चों को तुरंत कामां लेकर अस्पताल पहुंचे। साहबान को ज्यादा जख्म आए हैं। उसे जयपुर रेफर किया गया है। सफिया की गर्दन पर 4 टांके आए हैं।

दूसरा मामला: कुत्ते को डंडों से पीटा, तब बच्चे को छोड़ा
पाली के कोसेलाव गांव में रहने वाले रामलाल शाम को अपनी पत्नी और 5 साल के बेटे दिनेश के साथ पास जंगल में लकड़ियां लेने गए थे। दिनेश माता-पिता से करीब 10 मीटर दूर मिट्टी में खेल रहा था। इसी दौरान घात लगाकर बैठे जंगली कुत्ते ने उसपर हमला कर दिया। सबसे पहले कुत्ते ने जांघ से पकड़कर घसीटना शुरू किया। दिनेश की आवाज सुनकर रामलाल और उसकी पत्नी बच्चे की तरफ दौड़े। कुत्ता इसके बावजूद बच्चे को घसीटता रहा। करीब 40 मीटर घसीटने के बाद रामलाल और उसकी पत्नी ने कुत्ते को लड़की-डंडों से पीटना शुरू किया। इसके बाद भी कुत्ते ने दिनेश को छोड़ा और जंगल में भाग गया। मामला 22 फरवरी का है। बच्चे का इलाज पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में चल रहा है। 

एक दिन पहले: धूप में बैठे बच्चे को घसीट ले गया कुत्ता
एक दिन पहले शुक्रवार को बांसवाड़ा के बड़ोदिया कस्बे के पास केवड़िया गांव में मां लक्ष्मी ने 5 साल के मासूम बच्चे हंसराज को नहलाकर धूप में बैठाया। तभी आवारा कुत्ता उस पर टूट पड़ा। पांच मिनट तक कुत्ते ने बच्चे को नोंचा फिर घसीट कर ले गया। परिजन पीछे दौड़े और बच्चे को कुत्ते से छुड़ाया। बच्चे का चेहरा जगह-जगह से कट गया। बच्चे को 17 टांके लगे हैं।  

5379487