Logo
Jaipur ACB Action: जयपुर में गुरुवार को एक अग्निशमन अधिकारी को ACB ने  50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

Jaipur ACB Action: जयपुर में गुरुवार को एक अग्निशमन अधिकारी को ACB ने  50 हजार रिश्वत लेते ट्रैप किया है। ACB ने इससे पहले भी एक RTO इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया था।

ACB ने सरकारी विभागों के भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। 4 सितंबर को ACB ने सीकर में पदस्थ RTO इंस्पेक्टर के जयपुर ठिकानों पर छापेमारी कर आय से अधिक संपत्ति पाई। अब इसके बाद नया मामला राजधानी जयपुर से आया है। जहां एसीबी ने भ्रष्टाचार मामले में अग्निशमन अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा को 50 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया है।

ये भी पढ़ें: श्रीगंगानगर में दंपति को बंधक बनाकर 60 लाख के गहने लूटे, पति-पत्नी अस्पताल में भर्ती

आगजनी की घटना का प्रमाण पत्र देने के लिए मांगे थे रुपए
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी को शिकायत मिली थी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया है। शिकायत में बताया कि फैक्ट्री में हुई आगजनी की घटना का प्रमाण पत्र देने की एवज में धर्मेन्द्र कुमार शर्मा अग्निशमन अधिकारी, नगर पालिका-बगरू, जिला जयपुर ने 50 हजार रुपये की मांग की है। पैसे न देने पर लगातार परेशान करता था।

आम लोगों से की अपील
एसीबी ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। साथ ही भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किया है। बता दें, राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने आम लोगों से अपील की है। कि अगर कोई रिश्वत मांगता है तो भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की हैल्पलाईन नं 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 94135-02834 पर शिकायत कर सकते हैं।

5379487