Logo
Jaipur Road Accident: राजस्थान की राजधानी जयपुर में भीषण हादसा हो गया। सोमवार को अजमेर रोड पर तीन वाहनों के बीच टक्कर हो गई। भिड़ंत के बाद ट्रक में आग लग गई। ड्राइवर और क्लीनर की जिंदा जलने से मौत हो गई।

Jaipur Road Accident: जयपुर में सोमवार को भीषण हादसा हो गया। अजमेर रोड पर तीन वाहनों के बीच टक्कर हो गई। भिड़ंत के बाद ट्रक में आग भड़क गई। कुछ ही देर में आग विकराल हो गई। ट्रक में सवार ड्राइवर और क्लीनर की जिंदा जलने से मौत हो गई। दर्दनाक हादसा 26 अगस्त की सुबह 5 बजे बगरू पुलिया पर हुआ। सूचना पर दमकल और पुलिस पहुंची। चार घंटे कड़ी मशक्कत के जिंदा जले ड्राइवर-क्लीनर के शवों को केबिन से निकाला जा सका। 

दूध टैंकर पुलिया से नीचे लटका,  ड्राइवर-क्लीनर
बगरू थाना पुलिस के मुताबिक, दूध टैंकर, ईंट से भरे ट्रक और ट्रेलर बीच टक्कर हुई है। टक्कर के बाद ट्रक के केबिन में आग लग गई। केबिन में दो लोगों की चीख-पुकार सुनकर लोग दौड़े लेकिन आग विकराल होने पर कोई नजदीक नहीं गया। ड्राइवर और क्लीनर जिंदा जल गए।  दूध का टैंकर पुलिया से नीचे लटक गया। उसके ड्राइवर-क्लीनर घायल हुए हैं। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। 

दस्तावेज भी पूरी तरह खाक 
घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ड्राइवर और क्लीनर के शव बाहर निकाले गए। ट्रक का केबिन पूरी तरह से जल गया है। दस्तावेज भी पूरी तरह जल गए। ट्रक के नंबर के आधार पर मालिक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी आरटीओ को भेजी गई है।

5379487