Logo
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शपथ के बाद से ही जनता के बीच बने हुए हैं। CM आवास में  दरबार लगाकर समस्याएं सुनते हैं। समय निकालकर नगर भ्रमण पर भी पहुंच जाते हैं।  

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह 7 बजे राजधानी की मानसरोबर सिटी पहुंच गए। यहां कॉलोनी का भ्रमण कर लोगों की परेशानी जानी। साथ ही स्थानीय लोगों से चर्चा कर विकास को लेकर जरूरी सुझाव लिए। CM भजनलाल शर्मा ने सोमवार की देर शाम पुलिस विभाग के आला अफसरों की बैठक कर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए थे। 

मंत्री अविनाश गहलोत ने संभाला पदभार
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने सोमवार को परिवार के साथ पूजा-अर्चना कर पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उनकी पत्नी-बेटी सहित परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। पदभार संभालते ही मंत्री गहलोत दफ्तर में लगी तस्वीरों को लेकर विवादों में आ गए। उनके कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के स्थान पर डॉ हेडगेवार और गोलवलकर की तस्वीर वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
 
5379487