Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर में एक ट्यूबवेल की खुदाई चल रही थी। इसी दौरान अचानक से जमीन से इतना पानी निकला की खुदाई में शामिल ट्रक समा गया और खेत तालाब में बदल गया। यह देखकर सब आश्चर्यचकित रह गए। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। देखें वीडियो।
यह घटना मोहनगढ़ के नहरी क्षेत्र की है। जहां मोहनगढ़ के चक 27 बीडी के पास विक्रम सिंह के खेत में ट्यूबवेल की खुदाई के लिए मशीन लगाई गई थी। मशीन खुदाई कर रही थी, तभी जमीन से इतना पानी निकलने लगा कि पूरा खेत तालाब में तब्दील हो गया। जानकारी के अनुसार खुदाई करीब 800 फीट जमीन के नीचे की जा रही थी। इसी दौरान यह घटना हुई।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में मौसम ने ली करवट, तेज बारिश, ओले और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, इन जिलों में अलर्ट जारी
खुदाई कर पाईप निकालते समय हुआ हादसा
मौके पर मौजूद लोगों के बताए अनुसार बोरवेल की खुदाई कर पाईप निकाली जा रही थी। पाईप निकालने के दौरान ही पानी अपने आप फव्वारे के साथ ऊपर आने लगा। इस दौरान इतना पानी निकला कि आसपास के खेत भी पानी में डूब गए। वहीं खुदाई कर रही मशीन का ट्रक भी पानी में समा गया।
सरस्वती नदी का हिस्सा होने की संभावना
घटना को लेकर भूजल वैज्ञानिक डॉ. नारायण दास ईणखिया भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लुप्त सरस्वती नदी के चैनल से जोड़ते हुए संभावना जताई और कहा कि सरस्वती नदी के प्राचीन प्रवाह के संकेत भी हो सकते हैं। यह भूजल प्रवाह का असामान्य उदाहरण है। उन्होंने सरस्वती नदी का हिस्सा रहने की संभावना जताई है।