Jaipur Elevated road and flyover: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एलिवेटेड रोड, सीवर लाइन और फ्लाई ओवर सहित 219 करोड़ के निर्माण कार्य कराए जाने हैं। जयपुर विकास प्रधिकरण (JDA) की पब्लिक वर्क्स कमेटी (पीडब्ल्यूसी) ने बुधवार (12 मार्च) का हुई बैठक में प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। जल्द ही टेंडर और डीपीआर की प्रक्रिया शुरू होगी।
सीवर लाइन पर खर्च होंगे 70 करोड़
जयपुर के पृथ्वीराज नगर (उत्तर) की कॉलोनियों में सीवर लाइन डाली जानी है। जेडीए सीवर लाइन में 70 करोड़ खर्च करेगा। इससे 200 फीट बाइपास के बाद सिरसी रोड से गांधी पथ-पश्चिम तक मौजूद 138 कॉलोनियों को फायदा होगा। इन कॉलोनियों में करीब डेढ़ लाख आबादी रहती है।
219 करोड़ से होंगे विकास कार्य
जयपुर विकास प्रधिकरण (जेडीए) के अधिकारियों ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया मार्च में ही पूरी हो जाएगी। लेकिन काम बारिश बाद शुरू होगा। जेडीसी आनंदी की अध्यक्षता वाली बैठक में सीवर लाइन के अलावा 219 करोड़ के विकास कार्यों को मंजूरी मिली है।
यह भी पढ़ें: जेडीए की 8 नई आवासीय योजनाएं- कब होंगी लॉन्च, कितने होंगे प्लॉट, क्या होगी कीमत?
ओटीएस सर्कल पर फ्लाईओवर
स्वीकृत निर्माण कार्यों में एपेक्स सर्कल से जगतपुरा आरओबी तक और झोटवाड़ा आरओबी से खातीपुरा आरओबी तक एलिवेटेड रोड निर्माण शामिल है। साथ ही ओटीएस सर्कल पर फ्लाईओवर का डीपीआर बनाने 8 करोड़ रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दी गई है।