School Teachers Recruitment: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। इन घोषणाओं में 10,000 स्कूल शिक्षकों की भर्ती, 4,000 पटवारी पदों की नियुक्ति, वन विभाग में 1,750 पदों की पूर्ति शामिल हैं। इसके अलावा, 'मुख्यमंत्री युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना' के तहत युवाओं को 10,000 रुपये की एकमुश्त सहायता दी जाएगी।
रोजगार और शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा
सीएम ने कहा- शिक्षित बेरोजगार युवाओं को अब प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत बेरोजगारी भत्ते के स्थान पर 6,000 रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा। इससे युवाओं को कार्य अनुभव भी मिलेगा और आर्थिक सहायता भी प्राप्त होगी।
पूर्ववर्ती सरकार की परियोजनाओं की होगी जांच
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई बड़ी परियोजनाओं की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति के गठन की भी घोषणा की। इससे राज्य की वित्तीय पारदर्शिता सुनिश्चित होगी और अनियमितताओं को दूर किया जा सकेगा।
वित्त और विनियोग विधेयक पारित
इन घोषणाओं के बाद राजस्थान विधानसभा ने वित्त और विनियोग विधेयक को ध्वनि मत से पारित कर दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार ने राजस्थान के लिए यमुना जल लाने की संयुक्त डीपीआर तैयार करने के लिए एक टास्क फोर्स गठित की है।
निवेश और विकास पर ज़ोर
मुख्यमंत्री ने 'राइजिंग राजस्थान समिट' में हुए समझौतों पर बात करते हुए कहा कि इस इन्वेस्टर समिट में किए गए समझौतों में से तीन लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं 30 मार्च तक लागू कर दी जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान हुए निवेश शिखर सम्मेलन में 12.50 लाख करोड़ रुपये के समझौते किए गए थे, लेकिन इनमें से केवल 30,000 करोड़ रुपये की योजनाएं ही धरातल पर उतर पाईं।