Logo
JDA Housing Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) आम लोगों को सस्ते दामों पर प्लाट उपलब्ध करा रही है। इसके लिए आवेदन भी शुरू कर दिए गए हैं।

JDA Housing Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने जयपुर में नई आवासीय योजना (अटल विहार योजना) के तहत 284 प्लॉट बेचने की लॉटरी 29 जनवरी 2025 को निकालेगी। इसके लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। इन प्लाट की कीमत 3 लाख रुपए से शुरू होगी। जिसके लिए आवेदक को 1 रजिस्ट्रेशन के लिए 1 हजार रुपए जमा करने होंगे। अगर आप भी इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो जेडीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

बता दें, जेडीए की अटल विहार योजना के लिए 18 दिसंबर 24 से आवेदन किए जा रहे हैं। जो 17 जनवरी 2025 तक चलेगा। इसका आवंटन लॉटरी के माध्यम से 29 जनवरी को किया जाएगा। इस योजना में आवेदन के लिए जो राशि जमा कराई जाएगी वह वापस नहीं की जाएगी। पहले आवेदन की राशि 500 रुपए थे, जिसे अब बढ़ाकर 1 हजार रुपए कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: अटल विहार कालोनी में घर आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, इस दिन खुलेगी लॉटरी; जानें कौन कर सकता है आवेदन

इनकम स्लैब में किया बदलाव
जेडीए ने इस योजना के इनकम स्लैब में भी बदलाव कर दिया है। एचआईजी ग्रुप जिसमें 220 वर्गमीटर से बड़े भूखंड शामिल होते हैं। इसके लिए पहले साल 2020 तक इनकम स्लैब 10 लाख रुपए से अधिक वार्षिक आय का होना जरूरी था। लेकिन अब इसमें बदलाव करते हुए 18 लाख रुपए वार्षिक आय कर दिया गया।

किसके लिए कितने भूखंड आरक्षित
इस योजना के लिए जेडीए ने कई श्रेणियों में भूखंड को आवंटन के लिए आरक्षित रखा है। जिसमें आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 43 भूखंड, मध्यम आय वर्ग 'ब' (एमआईजी 'बी') के लिए 96 भूखंड, मध्यम आय वर्ग 'अ' (एमआईजी ए) के लिए 11 भूखंड, उच्च आय वर्ग (एचआईजी) के लिए 35 भूखंड और अल्प आय वर्ग (एलआईजी) के लिए 99 भूखंड आरक्षित हैं। सभी का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।

5379487