JDA Housing Schemes: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने आवासीय योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। अटल विहार और गोविन्द विहार स्कीम के लिए आवेदन भरे जा रहे हैं। जिसकी अंतिम तिथि अब 7 फरवरी कर दी गई है।

बता दें, गोविंद विहार योजना के लिए 25 दिसंबर 2024 से फॉर्म भरे जा रहे हैं। वहीं अटल विहार योजना के लिए 18 दिसंबर से आवेदन भरे जा रहे हैं। आवेदन दिनांक से एक माह तक रजिस्ट्रेशन होने थे लेकिन अब अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। जिसके अनुसार 7 फरवरी 2025 तक आवेदन किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: जेडीए की आवासीय योजना का इनको नहीं मिलेगा फायदा, जानें क्या है पात्रता की क्राइटेरिया

लॉटरी डेट बढ़ी
जेडीए के अनुसार आवेदन की तारीख में बदलाव की वजह से अब अटल विहार योजना की लॉटरी 14 फरवरी और गोविन्द विहार की लॉटरी 20 फरवरी को निकाली जाएगी। जेडीए की इस स्कीम के तहत अटल विहार में 284 और गोविंद विहार में 202 प्लॉट हैं। जिसके लिए आवेदन किए जा रहे हैं।

कुल 756 भूखंड तैयार
गोविंद विहार आवासीय योजना जोन-10 में गोविंदपुरा-रोपाड़ा और हैरिटेज सिटी के पास बनाई गई है। जबकि अटल विहार योजना के लिए कालवाड़ रोड पर चक पीथावास उर्फ नारी का बास में भूखंड तैयार किया गया है। जेडीए की तीन योजनाओं में कुल 756 भूखंड तैयार हैं।

ये भी पढ़ें: जयपुर में 3 लाख रुपए में प्लॉट: JDA दे रहा सस्ते दामों पर जमीन, यहां जानें किसके लिए कितने भूखंड आरक्षित

आवेदन की पात्रता

  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी हो।
  • आवेदक की आयु, आवेदन करने की तिथि को 18 वर्ष या अधिक होना अनिवार्य है।
  • आवेदक के स्वंय के नाम से बैंक खाता होना अनिवार्य है।
  • जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आवेदक के नाम से गत 10 वर्ष में कोई मकान / भूखण्ड रियायती दर पर आवंटित नहीं हुआ हो।