RBSE 10th, 12th Exam 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक आदेश जारी करते हुए 6 मार्च से परीक्षा कराने की बात कही है। 10वीं-12वीं की मुख्य परीक्षा पहले 27 फरवरी तय की गई थी लेकिन राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET)-2024 की वजह से परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है।
बता दें, राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET)-2024, 27 फरवरी को आयोजित की जा रही है, जिसकी वजह से मुख्य बोर्ड परीक्षा की डेट में बदलाव किया गया है। बोर्ड परीक्षाओं में इस बार करीब 20 लाख स्टूडेंट्स भाग लेने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: UGC की नई गाइडलाइंस: अब बिना NET बन सकेंगे प्रोफेसर, बस होनी चाहिए ये डिग्री
रीट एग्जाम की वजह से डेट में हुआ बदलाव
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पहले उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक (व्यवसायिक), वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा की तारीख 20 फरवरी 2025 और माध्यमिक, माध्यमिक (व्यावसायिक), प्रवेशिका परीक्षा 27 फरवरी 2025 से होना तय किया लेकिन बाद में इस पर बदलाव करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: सैनिक स्कूल में कक्षा 6वीं- 9वीं में एडमिशन के लिए आखिरी मौका आज, ऐसे करें आवेदन
6 मार्च से परीक्षा होगी आयोजित
बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा के अनुसार अब परीक्षा 6 मार्च से आयोजित कराई जाएगी। क्योंकि 27 फरवरी को रीट का एग्जाम है। जिसकी वजह से वोर्ड परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। रीट में इस साल करीब 11 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिसको कराने के लिए सिटिंग अरेंजमेंट, स्टाफ की नियुक्ति समेत अन्य कार्य होने हैं। ऐसे में बोर्ड द्वारा एक साथ कराया जाना संभव नहीं है। जिसकी वजह से डेट में बदलाव किया जा रहा है।