Logo
Jaipur News: जयपुर में सिरसी रोड (झाड़खंड तिराहे से 200 फीट बाइपास पुलिया तक) को जेडीए 160 फीट चौड़ा बनाने की तैयारी कर रही है।

Jaipur News: जयपुर में सिरसी रोड (झाड़खंड तिराहे से 200 फीट बाइपास पुलिया तक) को जेडीए 160 फीट चौड़ा बनाने की तैयारी कर रही है। लेकिन इसके पहले ही विरोध शुरू हो गया है। शनिवार को व्यापारियों ने विरोध जताया। व्यापारियों ने इसकी जानकारी क्षेत्रीय विधायक गोपाल शर्मा को दी। 

बता दें, जेडीए शनिवार की सुबह करीब नौ बजे पांच टीमों के साथ सड़क का डिमार्केशन शुरू किया। हालंकि इससे पहले ही वहां पर लाल निशान लगाया जा चुका है। उसी के ऊपर पीला निशान लगाया जाने लगा। यह देखकर कुछ लोगों ने सड़क सीमा में आने वाले निर्माणों को हटाना शुरू कर दिया। लेकिन कुछ व्यापारियों ने विरोध जताया।

विधायक के विरोध के बाद कार्रवाई रुकी
सूचना पाकर मौके पर विधायक गोपाल शर्मा भी पहुंचे। जेडीए अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि जेडीए में काफी भ्रष्टाचार हो रहा है। हर चीज के पैसे बंधे हुए हैं। हालांकि विधायक के इस कहासुनी के बाद जेडीए की टीम ने डिमार्केशन की कार्रवाई रोक दी।

ये भी पढ़ें: मेवाड़ राजपरिवार के पूर्व सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को कुलगुरु ने गद्दी पर बैठाया, देखें वीडियो

विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि वर्षों से बसी कॉलोनियों को उजाड़ने का औचित्य नहीं है। जेडीए के अफसरों की तानाशाही नहीं चलेगी। अधिकारी शांति प्रिय लोगों के सब्र का इम्तिहान न लें। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जेडीए की टीम को सेंटर पॉइंट ही पता नहीं है।

कागजों में 160 फीट चौड़ी सड़क
बता दें, जेडीए की जद में सर्वाधिक निर्माण झाड़खंड मोड़ से खातीपुरा तिराहे तक आ रहा है। जिसमें दुकानों ने लेकर रेस्टोरेंट तक शामिल है। यहां वर्तमान में सड़क 60 से 80 फीट तक चौड़ी है। जबकि कागजों में इसे 160 फीट दर्शाया गया है। हाईकोर्ट ने इसको लेकर बीते साल नवम्बर में दिशा निर्देश जारी किए थे। जिसके बाद मकानों और दुकानों के बाहर रेड मार्क लगाया गया था।

5379487