Rajasthan Crime News: राजस्थान के झालावाड़ में 5 लोगों को डंपर ने कुचल दिया। जिसमें पांचो की मौत हो गई। इस घटना में दो सगे भाई हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए एक पक्ष निकला था। जिस पर डंपर चढ़ा दिया गया।
पुलिस थाना पहुंचने से पहले ही डंपर चढ़ा दिया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें अन्य प्रदेशों में भी भेजी गई हैं। झालावाड़ के पगरिया थाना क्षेत्र में विनायका फंटे गांव में देर रात दो पक्षों में बजरी को लेकर झगड़ा हुआ था। एक पक्ष इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस थाने जा रहा था। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने डंपर से कुचल दिया।
दो आरोपियों को लिया हिरासत में
झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि इस मामले में शामिल दो आरोपी डूंगर सिंह और रणजीत सिंह को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे पूछताछ के लिए झालवाड़ पुलिस कस्टडी में रखा गया है।
परिजनों ने किया हंगामा
5 लोगों को डंपर से कुचलने के बाद काफी हंगामा शुरू हो गया। जिसे मौके पर पहुंचे भवानी मंडी एसडीएम और झालावाड़ एएसपी ने परिजनों को समझाइश की। प्रशासन ने मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में लेने और परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना व बीपीएल योजना के तहत निर्धारित मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिया। हालांकि प्रशासन की समझाइश व आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया। परिजन शव को लेकर रवाना हो गए।
पुलिस के बताए अनुसार गोवर्धन सिंह, धीरप सिंह, भरत सिंह, तूफान सिंह व बालू सिंह बाइक से रिपोर्ट लिखाने पगरिया थाने जा रहे थे। तभी आरोपी रणजीत सिंह व डूंगर सिंह ने पास खड़े डंपर की चाबी छीनकर बाइक को टक्कर मारकर कुचल दिया। जिसमें दो सगे भाइयों समेत 5 लोगों की मौत हो गई।