Jhunjhunu Dalit Man Beaten To Death: राजस्थान से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां झुंझनूं जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के बलौदा गांव में शराब माफियाओं ने एक दलित युवक की पीट-पीटकर जान ले ली। उसके हाथ-पांव बांधकर और उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक नाबालिग भी निरुद्ध है।
आरोप है कि बदमाशों ने पीड़ित युवक को 6 घंटे तक टार्चर किया। फिलहाल सोशल मीडिया पर राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा की लॉ एंड ऑर्डर को लेकर किरकिरी हो रही है। सोशल मीडिया पर #भजनलाल_शर्मा_इस्तीफा_दो ट्रेंड कर रहा है।
14 मई को बाजार से लौटते वक्त उठाया
दरअसल, बलौदा गांव के रहने वाले रामेश्वर बाल्मीकि और जेठूराम नायक 14 मई को बाजार से लौट रहे थे। तभी आरोपी उन्हें जबरन अपनी बाइक पर बिठाया और एक हवेली में ले गए। वहां रामेश्वर को उल्टा लटका बेरहमी से पीटा। अचेत होने पर उसे हरियाण के एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद बदमाश रामेश्वर को उसके घर के पास फेंक गए।
खबर की सच्चाई के लिए Video दिखाना जरूरी। यह विचलित करने वाला है, कृपया कमजोर दिल वाले और बच्चे न देखें।
भजनालाल शर्मा राजस्थान की कानून व्यवस्था संभाल नहीं सकते हो तो कुर्सी से उतर क्यों नहीं जाते? शर्म आनी चाहिए। #भजनलाल_शर्मा_इस्तीफा_दो pic.twitter.com/7VCcyewSsc
— rana ram chouhan (@ranaramchouhan3) May 22, 2024
पुलिस ने इस मामले में दीपेंद्र सिंह चिंटू, प्रवीण उर्फ पीके, प्रवीण उर्फ बाबा, सुभाष उर्फ चिंटू और सतीश उर्फ सुखा को गिरफ्तार किया है।
राजस्थान की पर्ची से निकले सीएम भी इस मूक बधिर बिटिया की तरह मूक बधिर हो चुके हैं!
— ShivRaj Yadav (@shivayadav87_) May 22, 2024
राजस्थान में आए दिन आदिवासी बेटियों को निशाना बनाया जाता है लेकिन सरकार कुछ नहीं कर पाती!
अगर राजस्थान नहीं संभल रहा तो #भजनलाल_शर्मा_इस्तीफा_दो@TribalArmy pic.twitter.com/aJJK8ajwPP
आरोपियों में एक हिस्ट्रीशीटर
पुलिस का कहना है कि चार आरोपियों के खिलाफ पहले से आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। दीपेंद्र सूरजगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है। इस बीच तफ्तीश में सामने आया है कि रामेश्वर का कसूर सिर्फ इतना था कि वह उनके ठेके से शराब नहीं खरीदता था। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि बलौदा गांव में शराब ठेका कर्मियों और अवैध शराब बनाने वालों के बीच लंबे समय से रंजिश है। इसी को लेकर आरोपियों को गौशाला में काम करने वाले रामेश्वर पर अवैध शराब बनाने को लेकर शक था। इसी रंजिश में आरोपियों ने रामेश्वर को उठाया और उसे बर्बरता से पीटा। जिससे उसकी मौत हो गई।