Khatu Shyam Mela: राजस्थान के सीकर जिले में बाबा खाटूश्याम का वार्षिक फाल्गुन मेला शुक्रवार (28 फरवरी) से शुरू हो गया। शाम 5 बजे से मंदिर में दर्शन शुरू कर दिए गए। बाबा श्याम का दरबार सजाने के लिए इस बार आठ देशों से फूल मंगाया गया है। यह मेला 11 मार्च तक चलेगा। जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसके साथ ही मेले में बढ़ती भीड़ को देखते हुए नया रोडमैप तैयार किया गया है।
मंदिर परिसर में पहुंचने के लिए छोटे वाहनों और नियमित बसों को एनएच-52 मंडा होते हुए पार्किंग में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है। मेले में 52 बीघा समेत चारों दिशाओं के सड़क मार्ग पर पार्किंग की सुविधा दी गई है। इस पार्किंग से वाहनों को शाहपुरा ग्राम होते हुए निकाला जाएगा। बसों के इस बार सांवलपुरा मार्ग का उपयोग किया गया है। बसों की पार्किंग किसान गौशाला के पास की जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो अलोदा व सांवलपुरा रूट को भी काम में लिया जाएगा। वहीं दांतारामगढ़ से आने वाले श्रद्धालुओं को सीधे लखदातारा मैदान में प्रवेश मिलेगा।
ये भी पढ़ें: जयपुर में जल्द दौड़ेगी 100KM के एरिया में मेट्रो, ट्रैफिक दबाव होगा कम; समय भी बचेगी
पैदल जाने वाले श्रध्दालुओं के लिए रास्ता
इस बार श्रद्धालुओं को रींगस रोड पर नगरपालिका के सामने से प्रवेश दिया जाएगा। वहां से प्रवेश करने के बाद कुमावत कृषि फार्म से भक्तों को मुख्य मेला मैदान से 14 सीधी लाइनों से मंदिर में पहुंचने की व्यवस्था की गई है। पैदल जाने वाले श्रध्दालु केवल रींगस मोड़ से ही खाटूश्यामजी मंदिर परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। उनकी वापसी भी उसी मार्ग से होगी। इसके लिए श्रद्धालुओं को करीब 12 किमी की पदयात्रा करनी होगी। हालांकि इससे पहले यह यात्रा करीब 15 किमी की थी।
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
- मंदिर में किसी प्रकार के वीआईपी दर्शन की व्यवस्था नहीं की गई है।
- श्रद्धालु अपने साथ आठ फीट से अधिक ऊंचाई का सामान नहीं ले जा सकेंगे।
- कांटेदार गुलाब को भी लेकर अंदर नहीं जा सकेंगे। साथ ही इत्र भी नहीं ले जा सकेंगे।
- डीजे प्रतिबंधित है। इसके साथ ही ढोल नगाड़ों को तोरण द्वार से आगे प्रवेश नहीं दिया जाएगा।