Logo
लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में दलबदल का सिलसिला जारी है। सोमवार को भाजपा को बड़ा झटका लगा। चूरू से बीजेपी सांसद राहुल कस्वां ने पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। दिल्ली में मल्लिकार्जुन के निवास पर राहुल ने कांग्रेस जॉइन की।

जयपुर। राजस्थान की सियासत से बड़ी खबर सामने आ रही है। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा। चूरू से बीजेपी सांसद राहुल कस्वां ने BJP का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे के निवास पर राहुल कस्वां ने कांग्रेस जॉइन की।  इस मौके पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी मौजूद थे। चर्चा है कि कांग्रेस चूरू से राहुल कस्वां को लोकसभा का टिकट देने की तैयारी में है। कांग्रेस हाईकमान के स्तर पर इसे लेकर चर्चा हो चुकी है। राहुल कस्वां को कांग्रेस की पहली ही सूची में टिकट दिए जाने की संभावना है।

अपने क्षेत्र के लोगों की मजबूती के लिए काम करता रहूंगा
कांग्रेस में शामिल होने के बाद राहुल से मीडिया से कहा कि बीजेपी में रहते हुए यह महसूस किया कि सामंतवादी सोच आगे बढ़ती जा रही थी। किसान की आवाज को अनसुना किया जा रहा था, इसलिए मैंने फैसला किया और कांग्रेस जॉइन की है। कांग्रेस में रहकर अपने क्षेत्र के लोगों की मजबूती के लिए काम करता रहूंगा। 

चूरू की जनता फैसला करेगी  
बता दें कि राहुल कस्वां ने टिकट कटने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सवाल उठाते हुए पूछा था कि उनका दोष क्या है? इसके बाद शुक्रवार को सादुलपुर में समर्थकों को जुटाकर टिकट कटने पर सवाल उठाते हुए इशारों में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर जमकर निशाना साधा था। कस्वां ने कहा था कि पहले लगता था कि पार्टी लोगों का समूह होती है। कोई बात होगी तो सुनी जाएगी। पहले पिता की टिकट कटवाई, इसके बाद एक व्यक्ति के कहने पर मेरी टिकट काटी गई। वो व्यक्ति नहीं, चूरू की जनता फैसला करेगी।  

एक दिन पहले कांग्रेस के इन नेताओं ने छोड़ी थी पार्टी 
बता दें कि रविवार को कांग्रेस के पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया, राजेंद्र यादव, पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, विजयपाल मिर्धा सहित कई नेता बीजेपी में शामिल हुए थे। सोमवार को कांग्रेस ने राहुल कस्वां को पार्टी में शामिल करके भाजपा को जवाब दिया है। माना जा रहा है कि चूरू से कांग्रेस राहुल कस्वां को टिकट देकर बीजेपी के सामने कड़ी चुनौती देने की रणनीति में है।

राहुल की एक्स पर पोस्ट: मैं जीवन का बड़ा फैसला लेने जा रहा हूं
राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटाफार्म एक्स पर Tweet कर लिखा है कि राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार....। मेरे परिवारजनों! आप सब की भावनाओं के अनुरूप, मैं सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूं। राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय, मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूं। समस्त भाजपा और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, अमित शाह का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे 10 वर्षों तक चूरू लोकसभा परिवार की सेवा करने का अवसर दिया। राहुल ने आगे लिखा है कि विशेष आभार मेरे चूरू लोकसभा परिवार का। जिन्होंने मुझे सर्दव बहुमूल्य साथ, सहयोग और आशीर्वाद दिया।  

5379487