Logo
Lok Sabha Chunav Date in Rajasthan: देश में लोकसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है। राजस्थान में चरणों में चुनाव होंगे।

Lok Sabha Chunav Date in Rajasthan: केंद्रीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। देश में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में 19 अप्रैल से 01 जून 2024 तक होंगे। चुनाव के नतीजों का ऐलान 04 जून 2024 में होगा। इसके साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है। राजस्थान में 2 चरणों में चुनाव होंगे। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले बीजेपी और कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने में जुटी है।

लोकसभा चुनाव की तारीखों की खबर विस्तार से पढ़ें इस लिंक पर क्लिक करके...

राजस्थान में 2 चरण में होगा चुनाव

चरण वोटिंग तारीख दिन
पहला चरण 19 अप्रैल शुक्रवार 
दूसरा चरण 26 अप्रैल शुक्रवार

राजस्थान लोकसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल

चुनाव प्रक्रिया पहला चरण दूसरा चरण
अधिसूचना और नामांकन की शुरुआत 20 मार्च 28 मार्च
नामांकन की लास्ट डेट 27 मार्च 4 अप्रैल
नामांकन की स्क्रूटनी 28 मार्च 5 अप्रैल
नाम वापस की आखिरी डेट 30 मार्च 8 अप्रैल
मतदान 19 अप्रैल 26 अप्रैल
मतगणना 4 जून 4 जून

पहले चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग
19 अप्रैल 2024 को राजस्थान की 12 सीटों पर मतदान होगा। इसमें गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीट शामिल हैं।

दूसरे चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग
26 अप्रैल 2024 को राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान होगा। इसमें टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां लोकसभा सीट शामिल हैं। 

15 लाख युवा वोटर करेंगे मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान की 25 सीटों के लिए कुल 5 करोड़ 32 लाख 9 हजार 789 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 2 करोड़ 77 लाख 38 हजार 377 पुरुष मतदाता, 2 करोड़ 54 लाख 70 हजार 796 महिला मतदाता वोटिंग प्रक्रिया में शामिल होंगी। वहीं 15.70 लाख युवा, 55 लाख से ज्यादा दिव्यंग और 616 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

राजस्थान विधानसभा की एक सीट पर होगा उपचुनाव
लोकसभा चुनाव के साथ-साथ बागीदौरा विधानसभा की सीट पर उपचुनाव होंगे। इसके लिए दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को मतदान होगा। 

2019 में भी 2 चरणों में हुआ था चुनाव
लोकसभा चुनाव 2019 में पूरे देश में 11 अप्रैल 2019 से लेकर 19 मई 2019 तक 7 चरणों में हुआ था। राजस्थान में भी लोकसभा चुनाव 2 चरणों में हुआ था। पहला चरण की वोटिंग 29 अप्रैल और दूसरा चरण की वोटिंग 6 मई को हुई थी। वहीं चुनाव के रिजल्ट की घोषणा 23 मई को हुई थी। 

2019 में कांग्रेस का हुआ था सूपड़ा साफ
2019 के लोक सभा चुनावों में भाजपा ने राजस्थान की 24 सीटों पर अपना कब्जा जमाया था, जबकि एक सीट हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकदल पार्टी (रालोपा) के खाते में आई थी। इन चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था। 

8 सीटों पर अभी दोनों पार्टियों ने नहीं उतारे उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 15 और कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान चुनाव की तारीखों से पहले कर दिया है। जबकि अभी 8 सीट ऐसी है, जहां दोनों ही पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की हैं। इसमें गंगानगर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, दौसा, करौली-धौलपुर, अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा सीट शामिल है। 

राजस्थान की टॉप 5 हॉट सीट

लोकसभा सीट बीजेपी उम्मीदवार कांग्रेस उम्मीदवार
बीकानेर (एससी) अर्जुन राम मेघवाल(केंद्रीय मंत्री) गोविंद मेघवाल
जोधपुर  गजेंद्र सिंह शेखावत(केंद्रीय मंत्री) करण सिंह उचियाडा
जालौर लुम्बाराम चौधरी वैभव गहलोत(पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे)
चुरू देवेंद्र झाझरिया राहुल कस्वां
कोटा ओम बिड़ला(लोकसभा स्पीकर) अभी घोषित नहीं

जानिए किसे कहां से मिला टिकट

सीट नंबर  लोकसभा सीट बीजेपी उम्मीदवार कांग्रेस उम्मीदवार
1 गंगानगर (एससी) अभी घोषित नहीं अभी घोषित नहीं
2 बीकानेर (एससी) अर्जुन राम मेघवाल गोविंद मेघवाल
3 चुरू देवेंद्र झाझरिया राहुल कस्वां
4 झुंझुनूं अभी घोषित नहीं बृजेन्द्र सिंह ओला
5 सीकर सुमेधानंद सरस्वती अभी घोषित नही
6 जयपुर ग्रामीण अभी घोषित नहीं अभी घोषित नही
7 जयपुर अभी घोषित नहीं अभी घोषित नहीं
8 अलवर भूपेंद्र यादव ललित यादव
9 भरतपुर(एससी)   रामस्वरूप कोली   संजना जाटव
10 करौली-धौलपुर(एससी) अभी घोषित नहीं अभी घोषित नहीं
11 दौसा (एसटी) अभी घोषित नहीं अभी घोषित नहीं
12 टोंक-सवाई माधोपुर अभी घोषित नहीं हरीश मीना
13 अजमेर अभी घोषित नहीं अभी घोषित नहीं
14 नागौर ज्योति मिर्धा अभी घोषित नहीं
15 पाली पीपी चौधरी अभी घोषित नहीं
16 जोधपुर   गजेंद्र सिंह शेखावत करण सिंह उचियाडा
17 बाड़मेर कैलाश चौधरी अभी घोषित नहीं
18 जालौर लुम्बाराम चौधरी वैभव गहलोत
19 उदयपुर (एसटी) मन्नालाल रावत ताराचंद मीणा
20 बांसवाड़ा (एसटी)     महेंद्र मालवीय अभी घोषित नहीं
21 चित्तौड़गढ़ चन्द्र प्रकाश जोशी उदयलाल आंजना
22 राजसमंद अभी घोषित नहीं अभी घोषित नहीं
23 भीलवाड़ा अभी घोषित नहीं अभी घोषित नहीं
24 कोटा ओम बिड़ला अभी घोषित नहीं
25 झालावाड़ दुष्यन्त सिंह अभी घोषित नहीं

 

5379487