Logo
Rajasthan News: बीकानेर में नत्थूसर गेट से जूनागढ़ तक कब्जों को हटाने के आदेश दिए गए हैं। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने नगर विकास न्यास और नगर निगम को सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

Rajasthan News: बीकानेर में नत्थूसर गेट से जूनागढ़ तक अवैध कब्जों को हटाने के आदेश दिए गए हैं। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश बीकानेर ने नगर विकास न्यास और नगर निगम को सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए उन्हें 15 जुलाई तक का समय दिया गया है।

अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा नगर विकास न्यास और नगर निगम को दिए गए आदेश पर कार्रवाई करते हुए 15 जुलाई अपनी रिपोर्ट भी पेश करेंगे। बता दें कि इन जगहों पर जगह-जगह पर लोगों ने कब्जा कर रखा है। जिससे आमजन को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। 

पक्का भवन निर्माण कर किया कब्जा
बीकानेर के नत्थूसर गेट के आसपास के इलकों में सबसे अधिक कब्जे हो रहे हैं। यहा पर सिर्फ कब्जा ही नहीं किया बल्कि पक्का भवन निर्माण कर लिया। त्यौहारों के आने पर दुकानदार कब्जे को और बढ़ा लेते हैं। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। 

15 जुलाई तक कब्जे हटाने के आदेश
इस मामले को लेकर नत्थुसर गेट निवासी नृसिंह लाल किराडू ने न्यायालय में एक याचिका दायर की थी। जिसपर सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या पांच ने पंद्रह जुलाई तक नगर विकास न्यास और नगर निगम को सारे कब्जे हटाने के आदेश दिए हैं।

जाम की बनती है स्थिति
नत्थूसर गेट के बाहर से अंदर जाते हुए जूनागढ़ तक के रास्ते में लोगों ने अपने घर के बाहर चौकी बनाकर कब्जा कर रखा है। किसी ने तो अस्थायी से स्थायी दुकान बना ली है। जिसे हटाना काफी मुश्किल भरा काम है। ऐसे में रास्ते बाधित हो गए हैं। इस रास्ते में तीन पहिया और चार पहिया वाहन नहीं निकल पा रहे हैं। जिसके कारण दिनभर जाम लगा रहता है।

CH Govt hbm ad
5379487