Rajasthan Suicide case: दौसा में नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने सुसाइड कर लिया। मृतक छात्र का एक दिन पहले यानी मंगलवार को रिजल्ट आया था। जिसमें वह फेल हो गया। जिसकी वजह से वह ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पुलिस की टीम ने शव को सुपुर्द कर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवा दिया है।
दरअसल, यह मामला दौसा शहर का है। जहां एक छात्र ने नीट की परीक्षा न पास कर पाने की वजह से सुसाइड कर लिया। मंगलवार की शाम को नीट का रिजल्ट आया था। उसके बाद छात्र ने अपने घरवालों से ई-मित्र पर जाने की बात कहकर निकल गया, लेकिन काफी होने के बावजूद भी जब वह घर नहीं लौटा। तो परिजनों ने खोजबीन चालू कर दी। हालांकि कुछ देर बाद ही उसके सुसाइड की सूचना मिली।
जयपुर-आगरा हाइवे के पास हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार मंगलवार की रात जयपुर-आगरा हाईवे पर स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास एक युवक के ट्रेन से कट जाने की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची तो क्षत-विक्षत हालत में शव मिला। मृतक युवक की पहचान गणेश नगर निवासी अजीत मीणा (22) के रूप में की गई है। उसके बाद इस घटना की सूचना परिजनों को दी गई।
परीक्षा में तीसरी बार हुआ फेल
परिजनों के मुताबिक मृतक युवक अजीत काफी समय से नीट की तैयारी कर रहा था। नीट का एग्जाम दिया था। मंगलवार की शाम को उसका रिजल्ट आया। जिसमें वह फेल हो गया था, जिसमें आहत होकर उसने सुसाइड कर लिया। परिजनों ने बताया कि ई-मित्र पर जाने की बात कहकर घर से निकला था।
तीसरी बार दिया था एग्जाम
अजीत के पिता पूरण मीणा पीटीआई हैं। सीकर में रहकर नीट की तैयारी की थी और वह तीसरी बार नीट का एग्जाम दिया था। मृतक का परिवार सिकंदरा थाना क्षेत्र के गढोरा गांव का रहने वाला है, जो दौसा के गणेश नगर में रहता है। मृतक परिवार का इकलौता बेटा था। फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।