Logo
Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ में मंगलवार के दिन पहुंना कस्बे में धार्मिक जुलूस पर हुए पथराव के बाद तनाव की स्थिति बन गई है। वहीं एक युवक को चोंट लगने की वजह से घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी बुधवार को मौत हो गई। 

Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ में मंगलवार के दिन पहुंना कस्बे में धार्मिक जुलूस पर हुए पथराव के बाद तनाव की स्थिति बन गई है। वहीं एक युवक को चोंट लगने की वजह से घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी बुधवार को मौत हो गई। 

चित्तौड़गढ़ में राशमी थाना क्षेत्र के पहुंना कस्बे में मंगलवार रात निकाले जा रहे जुलूस पर सदर बाजार में विशेष समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। हालांकि डॉक्टरों ने इसे हार्ट अटैक से मौत होना बताया है। घटना के बाद से धारा-144 लागू कर दी गई है। मौके पर भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। मृतक के परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है। 

सर्व समाज करेगा प्रदर्शन 
धार्मिक जुलूस पर पथराव के विरोध में सर्व समाज प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बताया कि गुरुवार सुबह 10 बजे सर्व समाज और विभिन्न हिंदू संगठन एक साथ मिलकर कलेक्ट्रेट चौराहे पर प्रदर्शन करेंगे। कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री और राज्यपाल से आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि घटना में शामिल सभी आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए।

अचानक हुआ था पथराव
मंगलवार को विशेष समुदाय के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया था। इसके बाद दोनों तरफ से पथराव होने लगा। जिसमें 6 लोगों को चोट आई। इस घटना में नवीन सोनी, रतनलाल जीनगर, देव प्रजापत, रघु शर्मा, विनोद शर्मा, राजू पंचोली घायल हो गए। जिसकी सूचना पाकर एसपी सुधीर जोशी, गंगरार DSP रविन्द्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। क्षेत्र में रात से ही धारा-144 लागू कर दी गई थी।

5379487